यह हैं गुजरात के जामनगर की नंदिनी। इसक मम्मी-पापा मजदूर हैं। जाहिर-सी बात है कि इनके लिए लॉकडाउन मे अपना पेट भरना मुश्किल होगा। ऐसे में इस बच्ची का अपनी गुल्लक में जमा 25 रुपए प्रधानमंत्री राहत कोष में देना वाकई साहस का काम है। जब इस बच्ची ने यह राशि जयदीप सिंह जाडेजा को देते हुए राहत कोष में जमा कराने को कहा, तो वे भावुक हो उठे। उन्होंने बाकी पैसे अपनी जेब से मिलाकर कोष में 1000 रुपए जमा करा दिए। पुलिसकर्मी ने कहा कि यह छोटी राशि एक बड़ी मिसाल है।