10 साल की बच्ची के बाल जेनरेटर में फंसे, सिर-कान की चमड़ी खोपड़ी से अलग,मासूम को देख बंद कर लीं आंखें

जालंधर. पंजाब में एक दिल दहला देने वाली घटना ने हर किसी को रूला दिया। जिस किसी ने यह दुखद पल देखा उसने अपनी आंखें बंद कर ली। दरअसल, एक बच्ची के साथ खेलते वक्त दर्दनाक हादसा हो गया। जहां घर के बाहर खेल रही मासूम के बाल पास में चल रहे जेनरेटर में फंस गए। जिसके चलते बच्ची के सिर और कान की चमड़ी खोपड़ी से अलग हो गई। हादसे के बाद मासूम की चीखें सुनकर सभी रो पड़े, ऐसा लग रहा था मानों वह बच्ची इन्हीं की हो।
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 9, 2020 10:17 AM / Updated: Jul 09 2020, 10:27 AM IST
14
10 साल की बच्ची के बाल जेनरेटर में फंसे, सिर-कान की चमड़ी खोपड़ी से अलग,मासूम को देख बंद कर लीं आंखें

दरअसल, भयनाक हादसा मंगलवार शाम संगरूर जिले के लहरागागा गांव में हुआ। जहां 10 साल की बच्ची लवप्रीत  के साथ यह हादसा हुआ। घटना के बाद परिजन चीखने-चिल्लाने लगे। जैसी बच्ची के मां ने अपनी बेटी को इस हाल में देखा तो उसके होश उड़ गए और सदमे में वह जमीन पर गिर पड़ी। किसी तरह महिला को संभाला और मासूम को तुरंत पीजीआई, चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया।

24

पीजीआई के डॉक्टरों ने सावधानी रखते हुए बच्ची का इलाज शुरू किया, जहां उसकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है। लेकिन डॉक्टरों के मुताबिक, बच्ची की प्लास्टिक सर्जरी करना पड़ेगी। जिसमें करीब 5 लाख रुपए तक का खर्च आएगा। दुखद घटना का पता चलते ही एरिया की सामाजिक संस्थाएं आगे आईं और बच्ची के पिता के बैंक उकाउंट में बुधवार को 13 लाख रुपए चंदा करके जमा करवा दिए। जो भी पैसा इलाज के बाद बचेगा वह उसकी पढ़ाई पर खर्च किया जाएगा।
 

34


मानवता की मिसाल पेश करते हुए 'आशा की किरण' संस्था के संचालक विक्की कुमार ने बताया, जब तक बच्ची की हालत ठीक नहीं हो जाती वह हर संभंव मदद करते रहेंगे। उन्होंने कहा-मुझको जैसी इस घटना के बारे में पता चला तो मैंने सबसे पहले सोशल मीडिया पर लोगों से मदद मांगी। लोगों ने भी अपनी-अपनी स्थिति के अनुसार हेल्प की। वहीं फाउंडेशन के मेंबर सुखविंदर सिंह सुक्खी ने बच्ची की मां शर्मिला को कहा, जब तक बच्ची ठीक नहीं हो जाती, तब तक उसका इलाज होगा। आप किसी प्रकार की कोई चिंता मत करना।

44

मासूम बच्ची के सिर और कान की पूरी चमड़ी निकल चुकी है। जो भी उसको देखता है वह अपनी आंखें बंद कर लेता है। तस्वीर इतनी वीभत्स है कि हमेंं इसको ब्लर करना पड़ रहा है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos