मनप्रीत नवां कोट में रहता है। वो खजाना गेट के एक प्राइवेट स्कूल में 7वीं क्लास का स्टूडेंट है। अभी स्कूल बंद है, इसलिए मनप्रीत को कोई दिक्कत नहीं होती। मनप्रीत की बड़ी बहन जसप्रीत 10वीं पढ़ती है, जबकि बीच वाली इंद्रप्रीत 8वीं में। मनप्रीत घर पर ही सारी चीजों की पैकिंग करता है। इस काम में उसकी बहनें हाथ बंटाती हैं।