जब कॉल सेंटर से आया 24 साल की लड़की के लिए 'मौत' का कॉल...देखकर सहेलियां चीख पड़ीं

अमृतसर, पंजाब. दुर्घटना से देर भली! यह स्लोगन सबने पड़ा होगा, लेकिन इस पर अमल न करना अकसर खतरनाक हादसों को जन्म दे देता है। इस लड़की को भी टैम्पो वाले की यह गलती लील गई। टैम्पो की जबर्दस्त टक्कर से 24 साल की इस लड़की की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह लड़की एक कॉल सेंटर पर काम करती थी। वो अपनी सहेलियों के साथ कॉल सेंटर के लिए घर से निकली थी। रास्ते में सड़क पार करते समय तेज रफ्तार टैम्पो ने तीनों को टक्कर मार दी। हादसे में गुरकीरत कौर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी दोनों सहेलियां घायल हैं। हादसा थाना छेहरटा के संधू कालोनी के नजदीक बीआरटीएस स्टेशन के नजदीक हुआ। तीनों सहेलियां बस से उतरकर सड़क क्रॉस कर रही थीं।

Asianet News Hindi | Published : Sep 4, 2020 11:16 AM IST
15
जब कॉल सेंटर से आया 24 साल की लड़की के लिए 'मौत' का कॉल...देखकर सहेलियां चीख पड़ीं

गुरकीरत कौर बेगोवाल वेरका में रहती थी। घायल सहेलियों के नाम पूज और ज्योति हैं। गुरकीरत के पिता रणजीत सिंह ने बताया कि तीनों लड़कियां छेहरटा में एक कॉल सेंटर में काम करती थीं।

आगे पढ़ें...बस की टक्कर से कार के ऐसे उड़े परखच्चे, एयरबैग भी जिंदगी नहीं बचा पाए

25

पानीपत, हरियाणा. यह हादसा पिछले दिनों पानीपत-रोहतक हाइवे पर मकड़ौली गांव के पास हुआ था। रोडवेज बस के ड्राइवर की लापरवाही ने इस कार को ऐसा उड़ाया कि उसके परखच्चे हो गए। एयरबैग खुलने के बावजूद रोहतक के सेक्टर-2 के रहने वाली 40 वर्षीय पंकज मलिक और माड़ौधी निवासी 38 वर्षीय अनीता की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों उरलाना गांव के सरकारी स्कूल में टीचर थे। वे स्कूल से लौट रहे थे। रोडवेज बस पानीपत की ओर जा रही थी। उसकी स्पीड अधिक थी। वो डिवाइडर तोड़कर सीधे कार से जा भिड़ी। आगे देखिए मुंबई में हुए हादसे की कुछ तस्वीरें..

35

मुंबई.यह हादसा पिछले दिनों क्रॉफर्ड मार्केट में हुआ। यह तेज रफ्तार कार लोगों को रौंदते हुए जनता कैफे में जा धंसी थी। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि इतने ही गंभीर घायल हुए थे। एक्सीडेंट के बाद एक धमाके सी आवाज आई। लोग पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। ऐसे में कार सवार को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इन तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भीषण था। आगे देखें कुछ तस्वीरें...

45

जैसे ही कार कैफे में घुसी, लोगों की चीखें निकल पड़ीं। देखते ही देखते वहां भगदड़ मच गई।

55

इस हादसे में घायल लोगों को जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos