चंडीगढ़: कोरोना संक्रमण को रोकने देशभर में 21 दिनों का लॉक डाउन किया गया है। इस दौरान जरूरी काम को छोड़कर किसी को भी घर से निकलने की मनाही है। इस दौरान कई गांववालों ने पूरे गांव को क्वारंटाइन कर दिया है। ऐसी तस्वीरें देशभर से सामने आ रही हैं। इस अच्छी पहल के कारण गांवों में कोरोना संक्रमण प्रवेश नहीं कर पाया है। यह पहली तस्वीर पंजाब के मुक्तसर साहिब के अकालगढ़ गांव की है। यहां लोगों ने गांव जाने वाले रास्ते को ब्लॉक कर दिया है। यहां गांव के लोगों को बाहर जाने और बाहर के लोगों को अंदर आने से रोक दिया गया है।