यहां एक साथ 15 लोगों की दर्दनाक मौत, टुकड़ों में मिली लाशें..कहीं पड़ा था हाथ तो कहीं मिला सिर
तरनतारन. पंजाब में एक दिल दहला देने वाले बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां एक तेज धमाके में 15 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोगों की घायल हो गए। यह दर्दनाक हादसा शनिवार दोपहर तरनतारन में हुआ। ऐसा बताया जा रहा है कि शहर में बाबा दीप सिंह जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में नगर कीर्तन के दौरान एक पटाखों से भरी ट्रॉली में अचानक विस्फोट हो गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि सभी की मौके पर मौत हो गई और शवों के बुरी तरह से चीथड़े उड़ गए।
Asianet News Hindi | Published : Feb 8, 2020 1:57 PM IST / Updated: Feb 08 2020, 07:30 PM IST
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के सभी अफसर मौके पर पहुंच चुके हैं। हालांकि यह धमाका कैसे हुआ, यह अभी तक पता नहीं चल पाया है। तरनतारन पाकिस्तान से सटा सीमांत जिला है, ऐसे में धमाके के पीछे आतंकियों का हाथ भी हो सकता है।
प्रत्यक्षदर्शियों के ने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि पूरी ट्रैक्टर ट्रॉली उड़ गई। इस दौरान ट्राली में सवार 18 से 19 साल के 14-15 नौजवानों की मौत हो गई। हादसे बाद से ही पूरे जिले में कोहराम मच गया। इस एक्सीडेंट में मरने वालों में ज्यादातर बच्चे शामिल हैं।
हादसे के शिकार लोग नगर कीर्तन में शामिल होने दूर-दूर से पहुंचे थे। जैसे ही परिजनों हादसे की खबर सुनी वहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मृतकों और घायलों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घरवालों के रोने और चीखने की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दे रही थी।
तरनतारन के एसएसपी ध्रुव दहिया ने कहा- नगर कीर्तन के दौरान आतिशबाजी की जा रही थी। इसी दौरान यह विस्फोट हो गया।
मौके पर पहुंचे पुलिस-प्रशासन ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है। वहीं, घटनास्थल पर सिर्फ मृतको और घायलों के जूते ही बचे हैं। मृतकों के घरवालों ने उनके जूतों से उनके शवों को पहचाना।