जालंधर/मुजफ्फरनगर, इधर कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, उधर लॉकडाउन में मजदूरों के पलायन का सिलसिला जारी है। इस बीच प्रवासी मजदूर लगातार हादसों का शिकार हो रहे हैं। औरंगाबाद हादसे के बाद एक बार फिर मजदूरों के लिए घर वापसी काल बन गई। पंजाब से पैदल अपने घर बिहार लौट रहे मजदूरों को एक रोडवेज बस ने बुधवार रात रौंद दिया। इस घटना में 6 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं।