जालंधर, पंजाब. कोई भी बीमारी जिंदगी के हौसलों से ज्यादा ताकतवर नहीं होती। कोरोना संक्रमण को लेकर घबराने की नहीं, सतर्क रहने की जरूरत है। कोरोना को हराया जा सकता है। 81 साल की इस बुजुर्ग महिला ने भी कोरोना को पराजित कर दिया है। वो भी तब, जब उसे शुगर, ब्लड प्रेशर और दिल की बीमारी है। लेकिन जिंदगी जीने के जज्जे ने उसे कोरोना पर विजय दिला दी। इस बुजुर्ग ने एक वीडियो जारी करते हुए लोगों को हौसला बनाए रखने की अपील की है। ये हैं कुलवंत निर्मल। मूलत: जालंधर की रहने वाली कुलवंत का मोहाली के मैक्स हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। वहीं, उनका बेटा और बाकी परिवार जालंधर में क्वारेंटाइन था। इस बुजुर्ग के हौसले को देखकर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह भी उत्साहित दिखे। उन्होंने ट्वीट करके कुलवंत कौर के साहस को सलाम किया। ये पंजाब में संक्रमण से निकलने वाली पहली उम्रदराज महिला हैं।