पिता की जिंदगी की खातिर नाले में कूद पड़ीं दो बेटियां


यूं ही नहीं कहते कि बेटियां किसी बेटे से कम नहीं होतीं! यहां दो बेटियों ने पिता की जान बचाने अपनी जिंदगी दांव पर लगा दी। अगर जरा-सी भी देरी हो जाती, तो शायद वे अपने पिता को खो देतीं। बेटियों के साहस को देखकर पिता की आंखें छलछला पड़ीं।

Asianet News Hindi | Published : Aug 2, 2019 8:36 AM IST / Updated: Aug 02 2019, 02:07 PM IST
13
पिता की जिंदगी की खातिर नाले में कूद पड़ीं दो बेटियां
ऊना. हिमाचल प्रदेश के कई इलाके भारी बारिश के चलते बाढ़ से घिरे हुए हैं। लोग जानो-माल की सुरक्षा के लिए अपना घर-बार छोड़ने को मजबूर हैं। बरहाल, ऊना जिले के स्थोतर गांव में दो बेटियों ने बाढ़ में बह रहे पिता को बचाने अपनी जिंदगी दांव पर लगा दी। घटना गुरुवार शाम को हुई।
23
जानकारी के मुताबिक, यहां रहने वाले देवराज एक नाला पार कर रहे थे। अचानक उसमें तेज बहाव आ गया। देखते ही देखते देवराज पानी में बहने लगे। अपने पिता को डूबते देख वहां मौजूद दो बेटियों ने पानी में छलांग मार दी। इस बीच उनका भाई भी मदद को आगे आया। हालांकि वे लाख कोशिश के बावजूद पिता तक नहीं पहुंच पा रही थीं। उन्होंने चिल्लाना शुरू किया। आवाज सुनकर आसपास अपने जानवर चरा रहे लोग दौड़े-दौड़े वहां पहुंचे और फिर चारों को सुरक्षित निकाल लिया। हालांकि एक बेटी तेज बहाव में दूर तक बहकर चली गई थी। पत्थरों से टकराने से उसे चोटें आई हैं। युवती को ऊना के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। डीएसपी मनोज जंबाल ने घटना की पुष्टि की।
33
इससे पहले गुरुवार की दोपहर को ही गगरेट के घनारी स्वां नदी में एक 20 साल की युवती पानी में बहने लगी थी। उसे पुलिस ने बचाया था। मौसम विभाग ने अगले 5-6 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos