covid 19: माता के मंदिर में मत्था टेकने बाहर निकला था, पुलिस के पैरों में गिर माफी मांगकर घर लौटना पड़ा

मोहाली, पंजाब. कोरोना से सारी दुनिया संक्रमित हो गई है। अभी तक कोरोना की कोई दवा सामने नहीं आई है। इसके संक्रमण से बचने का सिर्फ एक ही उपाय है, सोशल डिस्टेंसिंग। यानी लोगों से  जितनी दूरी बना सकते हैं, बनाएं। कुछ दिनों तक घर में ही रहें। लोगों के संपर्क में आने पर इस संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ जाता है। प्रधानमंत्री मोदी ने देश में 21 दिनों का लॉक डाउन किया है। इस दौरान आवश्यक वस्तुओं, हॉस्पिटल और मेडिकल, पेट्रोल पंप जैसी सुविधाओं को छोड़कर सबकुछ बंद है। मंदिरों में ताले डाल दिए गए हैं। मस्जिदों में नमाज बंद है। हर धार्मिक स्थल बंद है। बावजूद कुछ लोग लॉक डाउन का उल्लंघन करके घरों से निकल रहे हैं। उनके खिलाफ प्रशासन सख्ती दिखा रहा है। यह तस्वीर यही दिखाती है। यह शख्स कर्फ्यू के बावजूद मंदिर में मत्था टेकने निकला था। हालांकि पुलिसवाले का बर्ताव शर्मनाक था, लिहाजा उसे सस्पेंड कर दिया गया। लेकिन सवाल यह है कि पुलिसवाले को तो सजा मिल गई, लेकिन कोरोना क्या किसी को छोड़ेगा? संक्रमण किसी धर्म-समाज-छोटे-बड़े का लिहाज नहीं करेगा। इसलिए जब बहुत इमरजेंसी हो, तभी घर से बाहर निकलें। जहां जरूरत है, वहां पास बनवाएं और लोगों से दूरी बनाकर रहें।

Asianet News Hindi | Published : Mar 28, 2020 4:50 AM IST / Updated: Mar 28 2020, 10:23 AM IST
17
covid 19: माता के मंदिर में मत्था टेकने बाहर निकला था, पुलिस के पैरों में गिर माफी मांगकर घर लौटना पड़ा
यह मामला मोहाली जिले के कुराली का है। गुरुवार को यहां शीतला माता मंदिर में मेले का आयोजन होना था। हालांकि कर्फ्यू के चलते यह एक तरह से स्थगित हो गया। लोग मेल में नहीं पहुंचे। इस दौरान मंदिर के पास में रहने वाला यह शख्स मत्था टेकने पहुंच गया था। इस दौरान पुलिसवालों ने इसके अलावा और भी लोगों को डंडे मारे। अभद्र बर्ताव किया। इसका वीडियो सामने आने के बाद डीजीपी ने कुराली एसएचओ कुलवंत सिंह को लाइन हाजिर कर दिया था।
27
यह तस्वीर अमृतसर की है। यहां के रनजीत एवेन्यु एरिया में सांस गुरजीत सिंह औजला और अमृससर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन दिनेश बस्सी सैनिटाइजेशन करते हुए।
37
यह तस्वीर अमृतसर के जीटी रोड की है। सड़कों पर सन्नाटा पसरा होने से कबूतरों का डेरा जमने लगा है।
47
अमृतसर के नॉवल्टी चौक पर घर से बाहर निकले लोगों से इसकी वजह पूछती पुलिस।
57
अमृतसर में संत सिपाही एनजीओ और सत्कार कमेटी के सदस्य लोगों को केले बांटने के लिए निकले।
67
अमृतसर में संत सिपाही एनजीओ और सत्कार कमेटी के सदस्य लोगों को केले बांटते हुए।
77
अमृतसर में लोगों को लॉक डाउन के दौरान घरों में ही रहने के निर्देश देती पुलिस।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos