मुश्किल से मिला था फिल्मों में काम, किसी ने कहा था-तुम दीपिका-कटरीना जैसी नहीं दिखती

2016 में आई आमिर खान की सुपरहिट फिल्म 'दंगल' में गीता फोगाट का रोल निभाकर चर्चाओं में आईं फातिमा सना शेख इन दिनों हिमाचल प्रदेश की सुरम्य वादियों में घूम रही हैं। सना यहां फुल मस्ती के मूड में दिखाई दे रही हैं। वे यहां मैक्लोडगंज के नैसर्गिक सौंदर्य का भरपूर आनंद उठा रही हैं। सना ने अपने इंस्टाग्राम पर इसकी कुछ फोटोज शेयर की हैं। इसमें वे खूबसूरत पहाड़ियों पर ट्रैकिंग करते दिखाई दे रही हैं। सना के साथ उनका पालतू डॉगी भी है। सना जल्द अपने नए प्रोजेक्ट 'भूत पुलिस' की शूटिंग करेंगी। इसमें सैफ अली खान और अली फजल हैं।

Asianet News Hindi | Published : Aug 23, 2019 8:51 AM IST / Updated: Aug 23 2019, 02:23 PM IST
15
मुश्किल से मिला था फिल्मों में काम, किसी ने कहा था-तुम दीपिका-कटरीना जैसी नहीं दिखती
सना शेख पिछले एक हफ्ते से मैक्लोडगंज में छुट्टियां बिता रही हैं। अपनी चिर-परिचित मुस्कान के साथ सना पहाड़ियों के बीच सैर करतीं दिखाई दे रही हैं। उल्लेखनीय है कि सना ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1997 में आई कॉमेडी फिल्म 'चाची 420' से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। इसमें वे कमल हासन की बेटी बनी थीं।
25
27 साल की सना छुट्टियां बिताने के बाद नए प्रोजेक्ट 'भूत पुलिस' की शूटिंग में बिजी हो जाएंगी। उल्लेखनीय है कि सना को फिल्म इंडस्ट्री में करीब 20 साल होने को आए हैं। हालांकि उनकी चर्चा आज भी 'दंगल' के कारण होती है।
35
सना मैक्लोडगंज में अपने पालतू डॉगी को भी लेकर गई हैं। वे उसके साथ ही नजर आ रही हैं। सना ने 2018 में 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की थी। हालांकि यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी।
45
सना अकसर अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करती हैं। उल्लेखनीय है कि सना 'बिट्टू बॉस' और 'आकाश वाणी' जैसी फिल्मों में दिखीं, लेकिन अपनी पहचान नहीं बना सकीं।
55
सना को शुरुआत में काफी दिक्कतों का सामना करन पड़ा। एक इंटरव्यू में उन्होंने माना था कि उनकी जर्नी बहुत मुश्किल भरी रही है। उन्हें कोई काम नहीं देता था। कहा जाता था कि वे दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ जैसी तो हैं नहीं, इसलिए जो काम मिले चुपचाप करते जाएं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos