तुम मेरे दिल की धड़कन हो, अपनी धड़कन के बिना कैसे जीवित रहूंगी
दीप की गर्लफ्रेंड रीना राय ने इंस्टाग्राम की पोस्ट में लिखा-'तुमने वादा किया था कि मुझे अकेला छोड़कर कभी नहीं जाओगे..मैं टूट गई हूं मैं अंदर से मर चुकी हूं..प्लीज अपने सोलमेट के पास वापस आ जाओ। आई लव यू माय जान, माय सोल बॉय, तुम मेरे दिल की धड़कन हो, अब मैं अपनी धड़कन के बिना कैसे जीवित रहूंगी। अभी-अभी तो हम अपने लिए फ्यूचर प्लान बना रहे थे, लेकिन इस हादसे ने सब खत्म कर दिया। मैं अस्पताल के बिस्तर पर लेटी हूं, लेकिन मुझे ऐसा लगा कि तुमने मेरे कान में आकर आई लव यू कहा। सोलमेट्स एक-दूसरे का साथ कभी नहीं छोड़ते, अब मैं तुमसे दूसरी दुनिया में आकर मिलूंगी।
यह भी पढ़ें-दीप सिद्धू की दोस्त ने बताया कैसा हुआ ये भयानक एक्सीडेंट, क्या कर बैठे थे बड़ी गलती, बताई घटना के समय की कहानी