Deep Sidhu की मौत के 10 दिन बाद गर्लफ्रेंड ने बताया एक-एक पल का सच, कैसे हुआ हादसा, लव लाइफ से मौत तक का सफर

चंडीगढ़. मात्र 120 घंटे। ऐसा लगा पूरी जिंदगी जी ली। क्या क्या नहीं हुआ, इन चंद घंटों में..आज भी याद करती हूं तो यादों की रील दिमाग में कोंध सी जाती है। दीप सिद्धू के साथ हादसे का शिकार हुईं उनकी गर्लफ्रेंड रीना राय ने इंस्टाग्राम पर, एक बार फिर से उन घटनाओं को याद करने की कोशिश की जो उसके साथ भारत की यात्रा के दौरान घटित हुई। बता दें कि 15 फरवरी को दिल्ली से पंजाब आते वक्त हुए एक सड़क हादसे दीप सिद्धू की मौत हो गई थी। पढ़िए दीप सिद्धू की मौत के वक्त का एक-एक सच, कैसे हुआ था उस रात ये भयानक हादसा...

Asianet News Hindi | Published : Feb 25, 2022 1:36 PM IST / Updated: Feb 25 2022, 07:19 PM IST
17
Deep Sidhu की मौत के 10 दिन बाद गर्लफ्रेंड ने बताया एक-एक पल का सच, कैसे हुआ हादसा, लव लाइफ से मौत तक का सफर

भारत के लिए जब उड़ान भर रही थी तो मन में रोमांच था..लेकिन
रीना राय ने कहा- भारत के लिए जब मैं उड़ान भर रही थी तो मन में उत्साह और रोमांच भरा हुआ था। हमने वेलेंटाइन डे मनाया। पंजाब वापसी में हमारी कार हादसे का शिकार हो गई। मैंने अपने प्यार को खो दिया। अस्तपाल में मेरा सब कुछ समाप्त हो गया। अब मैं  घर वापस आ गई। आगे लिखा, मैं जानती  हूं कि हर किसी के पास ढेर सारे सवाल होते हैं और मैं उनका जवाब देने की पूरी कोशिश करूंगी। 
 

27

रंग दे पंजाब के सेट पर हुई भी मुलाकात 
दीप और मैं  2018 में रंग  दे पंजाब के सेट पर मिले थे। दीप  प्यार करने वाला, दयालु और निस्वार्थ व्यक्ति था। फिल्म बनाने के दौरान हमारी दोस्ती बढ़ी। सेट पर जब भी शूट से  ब्रेक मिलता तो हम  अपने जीवन, दोस्तों, परिवार के बारे में बात करते थे। शूट के दौरान हम नजदीक आए। देखते ही देखते हमारी दोस्ती प्यार में बदल गई।  दीप और मेरे परिवार ने सैन फ़्रांसिस्को में  मेरी बहन रूमी की शादी में शिरकत की थी।  मैं लुधियाना में उनके भाई मंदीप के परिवार से भी मिलने गई थी। 

37

वेलेंटाइन डे मनाने भारत आई थी 
 वैलेंटाइन को सेलिब्रेट करने के लिए अमेरिका से भारत आई थीं। जहां 14 फरवरी को दोनों ने पूरा दिन साथ बिताया था। दीप और रीना ने साथ पोज देते हुए एक सेल्फी ली थी। रीना राय ने आगे लिखा- हम पिछले साल इसे मनाने से चूक गए थे। यह एक जादुई दिन था जिसे मैं हमेशा अपने दिल में रखूंगी।  अगले दिन हमने मुंबई जाने से पहले पंजाब जाने का फैसला किया। हमने अपना सामान पैक कर स्कॉर्पियो में लोड किया, और बाहर निकल गए। दीप और मैंने कुछ समय तक बातें की और फिर मैंने झपकी लेने का फैसला किया, क्योंकि मुझे अभी भी लंबी फ्लाइट की थकावट थी।  मैंने अपनी सीट पीछे कर ली, अपने जूते उतार दिए और सो गयी।  मुझे बस इतना याद है कि मैं सीट से बुरी तरह से उछल गई, गाड़ी का  एयरबैग खुल गया। मुझे ऐसा महसूस हो रहा था कि जैसे  मेरी पीठ  में आग लग गई हो। मैंने ऊपर की ओर देखा तो पाया कि दीप हिल नहीं रहा है। मैंने वाहेगुरु से प्रार्थना की। 

47

हादसे के बारे में यूं लिखा 
सीट पर फंसे हुए मैंने  मैंने मनदीप को फोन किया। दीप की मदद करने के लिए जो भी आसपास था, उससे भीख माँगी। वह आगे की सीट पर फंस गया था। कार का केबिन पिचक गया था,जिससे वह इसमें फंस गया था। 

57

पांच घंटे बाद मुझे पता चला दीप नहीं रहा
पहली एम्बुलेंस आने के बाद, मुझे वहां 30 मिनट के लिए रखा गया था। मैंने देखा कि एंबुलेंस के स्टाफ ने दीप को निकालने की हर संभव कोशिश की। कई बार कोशिश के बाद दीप को गाड़ी से बाहर निकाला गया।  हम दोनों को अस्पताल पहुँचाया गया। मैं दीप को लेकर चिंतित थी। हर  किसी से भी उसके बारे में पूछ रही थी। तब मुझे बस यही बताया गया कि वह ठीक है। पांच घंटे बाद मुझे पता चला दीप अब नहीं रहा। 
 

67

दीप सिद्धू के भोग के अगले दिन लिखा पोस्ट 
गुरुवार को दीप सिद्धू का भोग था। रीना राय ने लिखा, जब मैं यहां बैठकर यह पोस्ट लिख रही हूं और दीप का भोग देख रही हूं, तो दुनिया ने उनके लिए जो प्यार दिखाया है, वह मुझे और मेरे परिवार को बहुत सुकून देने वाला है। हमें उसकी बहुत याद आती है। मैं उन सभी संगत को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने दीप को इतना प्यार और सम्मान दिया। मैं दुनिया में उन सभी को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने दीप को सम्मानित करने के लिए प्रार्थना की और मोमबत्ती जलाई। 

77

मुझे तुम्हारी कमी बहुत महसूस होती है
रीना राय ने आगे लिखा,  तुमने मुझसे वादा किया था कि तुम मुझे कभी भी छोड़ोगे नहीं, लेकिन तुमने मुझे यहाँ अकेला छोड़ दिया। मैं टूट गया हूँ। मैं दुखी हूं। मैं पागल हूँ। तुमने मुझे क्यों छोड़ दिया? मैं बस तुम्हें अपनी बाहों में चाहती हूं और तुम्हारी फुसफुसाहट सुनने के लिए आई लव यू माय जान। मुझे इस बात का सुकून है कि तुमने पंजाब की एक पीढ़ी को पंजाब के  मुद्दे उठाने और पंजाब के भविष्य को अच्छा बनाने के लिए प्रेरित किया है। आपने हमेशा मुझसे कहा कि महान परिवर्तन के लिए महान बलिदान की आवश्यकता होती है। तो जाओ मेरे जान, अपनी नियति पूरी करो। दुनिया को प्रेरित करें। मैं तुम्हें याद करूंगी और हमेशा तुमसे प्यार करूंगी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos