डॉग्स को खाना खिला रही थी लड़की, सामने से तूफान की तरह आई थार कार ने कुचल डाला, दहला देने वाला था मंजर

Published : Jan 16, 2023, 03:45 PM ISTUpdated : Jan 16, 2023, 04:35 PM IST

चंडीगढ़(Punjab). चंडीगढ़ से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां स्ट्रे डॉग्स को खाना खिला रही एक लड़की को तेज रफ़्तार थार ने कुचल दिया। गाड़ी की टक्कर से लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। एक्सीडेंट की ये पूरी घटना पास ही लगे एक सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। ये सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

PREV
14
डॉग्स को खाना खिला रही थी लड़की, सामने से तूफान की तरह आई थार कार ने कुचल डाला, दहला देने वाला था मंजर

मामला चंडीगढ़ के फर्नीचर मार्केट के पास का है। यहां 25 साल की तेजस्विता कौशल बीती रात स्ट्रे डॉग्स को खाना खिला रही थी। इसी बीच देर रात 11 बजकर 39 मिनट पर तेज रफ़्तार से आई थार गाड़ी तेजस्विता को रौंदते हुए आगे निकल गई। गाड़ी गलत दिशा से आ रही थी।
 

24

थार की टक्कर से तेजस्विता गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे इलाज के लिए जीएमएसएच-16 ले जाया गया। जहां गंभीर हालत में उसका इलाज चल रहा है।  बताया जा रहा है कि उसके सिर में गंभीर चोटें आई हैं, जिसमें कई टांके भी लगे हैं। 

34

इस मामले में सेक्टर-61 पुलिस चौकी ने रिपोर्ट दर्ज की है। हादसे की फुटेज भी घायल युवती के पिता ओजस्वी कौशल ने ही निकलवाई है। टक्कर मारने के बाद थार ड्राइवर मौके से फरार हो गया। 

44

तेजस्विता के पिता ओजस्वी कौशल ने बताया कि उनकी बेटी आर्किटेक्ट में ग्रेजुएट है और अभी यूपीएससी एग्जाम की तैयारी कर रही है। वह रोज रात के समय अपनी मां के साथ फर्नीचर मार्केट में स्ट्रे डॉग्स को खाना खिलाने जाती है। शनिवार की रात भी अपनी मां मंजिंदर कौर के साथ गई थी। 

Recommended Stories