संगरूर. पंजाब में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। स्कूल की छुट्टी के बाद 4 से 6 साल के बच्चों को घर छोड़ने जा रही वैन में अचानक आग लग गई। जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में 4 बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना शनिवार दोपहर संगरूर जिले के कस्बा लौंगोवाल में हुई। मृतक बच्चे पहली और दूसरी क्लास में पढ़ते हैं। इनके नाम- नवजोत कौर, सिमरनजीत कौर, राध्या रानी और कमलप्रीत कौर बताया जा रहा है। वैन में कुल 12 बच्चे सवार थे। तीन बच्चे गंभीर बताए जा रहे हैं, जबकि 5 बच्चे मामूली रूप से झुलस गए हैं।
चश्मदीद ने बताया, वैन में अचानक आग लगी। अंदर मौजूद स्टाफ ने बच्चों को जैसे उतारना शुरू किया आग ने विकराल रूप ले लिया। 8 बच्चे किसी तरह से बाहर निकाले जा सके, अन्य 4 बच्चे आग की चपेट में आ गए। देखते ही देखते वैन जलकर राख हो गई। अंदर मौजूद मासूम चीख भी ना सके और वो भी आग में जिंदा दफन हो गए।
एस. एच. ओ बलवंत सिंह ने बताया, 3 बच्चों की गंभीर बनी हुई है, जिसको देखते हुए उन्हें चंडीगढ़ पीजीआई भेजा गया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि वैन कंडम अवस्था में थी। पुलिस ने स्कूल प्रशासन के कुछ कर्मचारियों को हिरासत में भी लिया है।