गोवा की खूबसूरत यादें लेकर लौट रही थी फैमिली, घर से कुछ दूर पहले हुई सबकी दर्दनाक मौत

मोगा, पंजाब. जरा-सी लापरवाही ने एक पूरी फैमिली को खत्म कर दिया। सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई कार में सवार पति-पत्नी और उसके दोनों बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना खतरनाक था कि बच्चे कार की बॉडी में बुरी तरह फंसकर तड़प-तड़पकर मर गए। लाशों को निकालने के लिए बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। कार के चारों पहियों की हवा निकालने के बाद ही लाशों को बाहर निकाला जा सका। घटना देखकर लोगों के दिल दहल गए। कार का अगला हिस्सा बुरी तरह चकनाचूर हो गया था। हादसा मंगलवार सुबह करीब 7.30 बजे मोगा-लुधियाना हाईवे पर हुआ। दुखद बात यह रही कि फैमिली अपने घर से महज 10 किमी दूर इस दुनिया से रुखसत हो गई। हादसे में चारों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 11, 2020 9:29 AM IST / Updated: Feb 11 2020, 03:03 PM IST
15
गोवा की खूबसूरत यादें लेकर लौट रही थी फैमिली, घर से कुछ दूर पहले हुई सबकी दर्दनाक मौत
पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान लुब्रिकेंट कारोबारी 47 वर्षीय राजीव कुमार मित्तल अपनी पत्नी मंजूख् बेटी सुनिधि(7) और बेटे शुभम(15) के रूप में हुई।
25
बताते हैं कि राजीव कुमार को पिछले शुक्रवार को दिल्ली में किसी मीटिंग में शामिल होना था। वे गुरुवार रात अपने किसी परिचित की बलेनो कार लेकर परिवार के साथ दिल्ली के लिए निकले थे। शुक्रवार को उन्होंने दिल्ली में मीटिंग अटेंड की।
35
दिल्ली में मीटिंग अटेंड करने के बाद पूरी फैमिली गोवा घूमने चली गई। वहां से लौटकर वे लोग सोमवार को फिर दिल्ली में रुके। इसके बाद मंगलवार को मोगा के लिए निकले थे।
45
फैमिली की कार अपने घर से महज 10 किमी दूर सड़क किनारे खड़े गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में पीछे से जा भिड़ी। हादसा इतना भीषण था कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह डैमेज हो गया था।
55
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और समाज सेवा सोसायटी के सदस्य मौके पर पहुंचे। इसके बाद शवों को निकाला गया। इस घटना के बाद फैमिली के परिचितों में मातम का माहौल है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos