पठानकोट (पंजाब). इंडियन आर्मी की 7 डोगरा रेजीमेंट के 20 वर्षीय सिपाही सौरभ कुमार अपनी 14 माह की ड्यूटी में ही देश के लिए शहीद हो गए। सोमवार को जब तिरंगे में लिपटी शहीद की पार्थिव शरीर गांव भटोआ पहुंचा तो माहौल गमगीन हो गया। अपने इकलौते बेटे को इस तरह देख मां बदहवास हो गई। हर आंख से आंसू निकल रहे थे, सब यही कहने लगे देखो तो इतनी सी उम्र में सौरभ शहीद हो गया। बता दें कि 13 मई को हरियाणा में यूनिट के टॉवर पोस्ट पर ड्यूटी के दौरान पांव फिसलने से सौरभ नीचे गिर गए थे। सिर पर गंभीर चोट लगने से वे कोमा में चले गए थे। 10 दिन तक सैन्य अस्पताल में उनका इलाज चला, लेकिन उनकी सासों ने साथ छोड़ दिया।