कहते हैं कि जाको राखें साइयां मार सके न कोय! यह भयानक हादसा भी यही दिखाता है। बेकाबू हुआ एक गैस टैंकर कार पर पलट गया था। इस हादसे में दो लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। वही, एक महिला टीचर पिचकी कार में फंस गई। वो हिलडुल तक नहीं पा रही थी। तमाम कोशिशों के बावजूद जब उसे बाहर नहीं निकाला आ सका, तो फिर जेसीबी मशीन बुलाई गई। इस पर भी कड़ी मशक्कत के बाद महिला को बाहर निकाला जा सका। घायल ज्योति ने बताया कि वे नकोदर स्थित अपने स्कूल की ब्रांच जा रही थीं।