दिल्ली निवासी विपिन की शादी रविवार को सेक्टर-52 निवासी सपना से हुई। इससे पहले तीन बार शादी कैंसिल हो चुकी थी। विपिन ने बताया कि यहां आने की परमिशन नहीं मिलने से शादी बार-बार टालना पड़ी। रविवार को एक स्विफ्ट कार में दूल्हे सहित चार लोग, जबकि एक मिनी बस में 15 लोग दिल्ली से मोहाली आए थे। शादी सेक्टर-42 कम्युनिटी सेंटर में हुई। दूल्हा और जीजा ने पुलिस से खूब मिन्नतें कीं, लेकिन बिन चालान काटे वे आगे नहीं जा सके। आगे देखिए मास्क से जुड़ीं कुछ अन्य तस्वीरें