किरण बाला के ससुर तरसेम सिंह ने बताया कि जब से उसकी बहू पाकिस्तान गई है, उसके बच्चों की स्थिति ठीक नहीं है। यहां अब कोरोना संकट के चलते लॉकडाउन में उनके परिवार का गुजर-बसर मुश्किल से हो पा रहा है। तरसेम लगातार प्रशासन और सरकार से उसकी बहू को वापस लाने की गुहार करते आ रहे हैं। चूंकि लॉकडाउन के चलते पिछले 4 महीने से कोई धार्मिक कार्यक्रम नहीं हो रहा, इसलिए उनकी आमदनी का जरिया नहीं बचा। बता दें कि तरसेम सिंह निहंग हैं।