मां ने हाथ पकड़े, बेटे ने पिता की काटी गर्दन: दरअसल, यह खौफनाक वारदात लुधियाना शहर में बुधवार रात को हुई। जहां पत्नी चरणजीत कौर ने बेटे जतिंदर सिंह के साथ मिलकर अपने 70 साल के पति शाम सिंह की हत्या कर दी। पत्नी ने मृतक के हाथ पकड़े और बेटे ने अनगिनत बार गले और पेट में चाकू मारे। मरने के बाद उसकी दोनों आखों पर चाकू घोंप कर फोड़ दीं। फिर मां-बेटे ने शव के पास बैठकर खाना और रातभर वहीं बैठे रहे। सुबह उन्होंने खुद अपने रिश्तेदारों को कत्ल करने की खबर दी।