मां-बेटे ने 70 साल के पिता को दी दर्दनाक मौत, गर्दन काटी आंखें फोड़ी, फिर रातभर लाश के पास बैठे रहे
लुधियाना. पंजाब में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने अपने जवान बेटे के साथ मिलकर आधी रात को अपने पति को दर्दनाक तरीके से मौत के घाट उतार दिया। सुबह खुद उन्होंने अपने रिश्तेदार को फोन कर कहा-हमने बुड्ढे को मार डाला।
Asianet News Hindi | Published : Jun 11, 2020 6:50 AM IST / Updated: Jun 11 2020, 12:22 PM IST
मां ने हाथ पकड़े, बेटे ने पिता की काटी गर्दन: दरअसल, यह खौफनाक वारदात लुधियाना शहर में बुधवार रात को हुई। जहां पत्नी चरणजीत कौर ने बेटे जतिंदर सिंह के साथ मिलकर अपने 70 साल के पति शाम सिंह की हत्या कर दी। पत्नी ने मृतक के हाथ पकड़े और बेटे ने अनगिनत बार गले और पेट में चाकू मारे। मरने के बाद उसकी दोनों आखों पर चाकू घोंप कर फोड़ दीं। फिर मां-बेटे ने शव के पास बैठकर खाना और रातभर वहीं बैठे रहे। सुबह उन्होंने खुद अपने रिश्तेदारों को कत्ल करने की खबर दी।
इस वजह से मां-बेटे ने किया पति का कत्ल: जानकारी के मुताबिक, मृतक शराब का आदि था, उसका पत्नी और बेटे से आए दिन पैसे को लेकर झगड़ा होता रहता था। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि शाम सिंह अपनी पत्नी और बेटे के साथ मारपीट भी करता था। इसलिए उन्होंने तंग आकर उसकी हत्या कर दी। हालांकि कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि दोनों मां-बेटे मानसिक रुप से बीमार रहते हैं।
इफको में जीएम पद से रिटायर था मृतक: मृतक के भाई सतवंत सिंह ने पुलिस को बताया, पांच-छह दिन पहले उनके भाई का घर में झगड़ा हुआ था। मां बेटे भैया को पसंद नहीं करते थे। बता दें कि मृतक शाम सिंह आईएफएफसीओ (इफको) में जीएम के पद से रिटायर हुआ था।
पिता के कत्ल के बाद बेटे को नहीं कोई अफसोस: पुलिस ने मां-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं जब आरोपी बेटे जतिंदर से पिता को मारने का कारण पूछा तो वो बोला, हां मैने ही अपने पापा का कत्ल किया है। मुझे नहीं पता क्यों उनको मारा है। लेकिन, मुझे इस बात पर कोई अफसोस नहीं है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है और हत्या की असली वजह का पता लगा रही है।
इफ्को के पूर्व महाप्रबंधक शाम सिंह की हत्या के बाद रिश्तेदार विलाप करते हुए।
एसएचओ मधु बाला के अनुसार शाम सिंह के शव को सिविल अस्पताल में रखवा दिया गया है। उसके मुंह, सिर और आंखों पर गहरी चोटों के कई निशान हैं। हत्या के असल कारणों का अभी पता अभी नहीं चल पाया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही पूरा मामला सामने आएगा।