पहले बता दें कि जब मान कौर को महिला दिवस पर मोदी सम्मानित करने जा रहे थे, तब वे दौड़ते हुए मंच पर गई थीं। यहीं नहीं, मोदी के आग्रह पर उन्होंने कुछ डांस मूव्स भी दिखाए थे। मान कौर को उनकी उपलब्धियों के लिए 2 लाख रुपए की नगद राशि और नारी शक्ति पुरस्कार दिया गया था।