TIK TOK पर 9 और 5 साल की इन बच्चियों के वीडियोज ने ऐसी मचाई धूम कि किस्मत ही बदल गई

मोगा, पंजाब. कभी-कभी किस्मत यूं पलट जाती है, पता ही नहीं चलता। इन बच्चों के जरिये इनकी फैमिली के साथ भी ऐसा ही हुआ। वहीं, इन बच्चों के साथ टिक टॉक वीडियो बनाने वाले एक युवक की किस्मत भी बदलने लगी है। इस युवक ने इन मासूम बच्चियों के साथ कुछ ऐसे टिक टॉक वीडियो बनाए कि सब लोकप्रिय हो गए। युवक किराना की दुकान चलाता है। वहीं, इन बच्चियों के माता-पता ईंट भट्टा मजदूर हैं। लाजिमी है कि जब किस्मत बदल रही है, तो सबकी आर्थिक स्थिति भी सुधरने की दिशा में है। भिंडरकलां गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ने वालीं 9 साल की जशनप्रीत कौर और 5 साल की नूरप्रीत कौर के हाजिर जवाबी वाले टिक टॉक वीडियो लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इन बच्चियों के साथ वीडियो बनाने वाले संदीप इसी गांव में रहते हैं। 12वीं पास करने के बाद जब उन्हें नौकरी नहीं मिली, तो उन्होंने किराने की दुकान खोल ली। दुकान कुछ खास नहीं चल रही थी, तो बैचेनी में वीडियो बनाकर अपना मन बहलाने लगे। लेकिन उन्होंने भी नहीं सोचा था कि उनके वीडियो इतने पसंद किए जाएंगे।
 

Asianet News Hindi | Published : May 12, 2020 1:59 PM / Updated: May 12 2020, 02:03 PM IST
15
TIK TOK पर 9 और 5 साल की इन बच्चियों के वीडियोज ने ऐसी मचाई धूम कि किस्मत ही बदल गई

संदीप बताते हैं कि दुकान पहले से ही ठीक नहीं चल रही थी, रही सही कसर लॉकडाउन ने पूरी कर दी। इससे परेशान होकर वे अपना मन बहलाने वीडियो बनाने लगे। लेकिन उन्हें नहीं मालूम था कि उनके वीडियो हिट हो जाएंगे। इनके कई वीडियो को एक लाख से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं।

25

वीडियोज की लोकप्रियता के बाद कई लोग इन बच्चियों की मदद के लिए आगे आए हैं। धर्मकोट नगर कौंसिल प्रधान इंद्रप्रीत सिंह बंटी ने दोनों बच्चियों की पढ़ाई का खर्चा उठाने का ऐलान किया है।

35

इन बच्चियों के वीडियो एसएसपी हरमनबीर सिंह गिल को भी खूब पसंद आए। उन्होंने डीएसपी सुखविंदर सिंह, डीएसपी रमनदीप सिंह व डीएसपी मोहित कुमार को गांव भेजा और परिवार को 51 हजार रुपए का सम्मान दिलाया।

45

बच्चियों के पिता सतनाम और मां जगवीर कौर ने जिंदगी में कभी नहीं सोचा था कि पुलिस अफसर उनसे मिलने आएंगे। वे उनके सामने भावुकता में रो पड़े।
 

55

बता दें कि नूरप्रीत के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी सोशल डिस्टेंसिंग पर एक वीडियो बनाया था। यह वीडियो काफी लोकप्रिय हुआ था। इसमें नूर अपने मोहक अंदाज में लोगों को समझाइश देते दिखाई दीं कि कर्फ्यू घूमने के लिए नहीं है। अगर कोई निकला, तो वे सीएम से शिकायत करेंगी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos