मोगा, पंजाब. कभी-कभी किस्मत यूं पलट जाती है, पता ही नहीं चलता। इन बच्चों के जरिये इनकी फैमिली के साथ भी ऐसा ही हुआ। वहीं, इन बच्चों के साथ टिक टॉक वीडियो बनाने वाले एक युवक की किस्मत भी बदलने लगी है। इस युवक ने इन मासूम बच्चियों के साथ कुछ ऐसे टिक टॉक वीडियो बनाए कि सब लोकप्रिय हो गए। युवक किराना की दुकान चलाता है। वहीं, इन बच्चियों के माता-पता ईंट भट्टा मजदूर हैं। लाजिमी है कि जब किस्मत बदल रही है, तो सबकी आर्थिक स्थिति भी सुधरने की दिशा में है। भिंडरकलां गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ने वालीं 9 साल की जशनप्रीत कौर और 5 साल की नूरप्रीत कौर के हाजिर जवाबी वाले टिक टॉक वीडियो लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इन बच्चियों के साथ वीडियो बनाने वाले संदीप इसी गांव में रहते हैं। 12वीं पास करने के बाद जब उन्हें नौकरी नहीं मिली, तो उन्होंने किराने की दुकान खोल ली। दुकान कुछ खास नहीं चल रही थी, तो बैचेनी में वीडियो बनाकर अपना मन बहलाने लगे। लेकिन उन्होंने भी नहीं सोचा था कि उनके वीडियो इतने पसंद किए जाएंगे।