जन्म के बाद ही मां-बाप तलाक लेकर बेटी को रिश्तेदार की गोद में छोड़ गए..अब 'यशोदा मैया' से बिछुड़ गई ये बच्ची

पटियाला, पंजाब. अपनी 'यशोदा मैया' से चिपटकर फूट-फूटकर रो रही इस 9 साल की बच्ची की पीड़ा शायद ही कोई समझ सके! मामला जलालपुर गांव से जुड़ा है। यह बच्ची जब पैदा हुई, तब मां-बाप के बीच तलाक हो गया। बच्ची को पालने-पोसने की जिम्मेदारी उसकी एक रिश्तेदार को सौंप दी गई। यशोदा मैया ने बच्ची को अपनी बेटी समझकर खूब लाड़-प्यार किया। अब पिता कानूनी लड़ाई लड़की बेटी की कस्टडी हासिल कर चुका है। पिता जब बेटी को अपने साथ ले जाने के लिए पहुंचा, तो बच्ची रो पड़ी। वो अपनी यशोदा मैया का दामन छोड़ने को राजी नहीं हुई। दोनों घंटों एक-दूसरे से लिपटकर रोते रहे। बड़ी मुश्किल से बेटी को पिता ले जा सका। देखें कुछ इमोशनल तस्वीरें...

Asianet News Hindi | Published : Aug 7, 2020 3:13 PM
17
जन्म के बाद ही मां-बाप तलाक लेकर बेटी को रिश्तेदार की गोद में छोड़ गए..अब 'यशोदा मैया' से बिछुड़ गई ये बच्ची

इस बच्ची का पिता फौज में है। पहले वो जब भी छुट्टी पर आता था, तब बेटी के साथ समय बिताता था। अब उसे बेटी की कस्टडी मिल गई है।

27

बच्ची ने रो-रोकर कोर्ट से फरियाद लगाई कि वो अपने फैसले पर विचार करे।

37

बच्ची अब अपनी पालने वाली मां के साथ ही रहना चाहती है।

47

बच्ची का पिता जब उसे लेने पहुंचा..तो उसका रोना देखकर वहां मौजूद लोगों की आंखों से भी आंसू निकल आए।

57

बच्ची को पालने वाली मां भी अब उसे छोड़ना नहीं चाहती। लेकिन मामला कोर्ट का था, इसलिए वो रोने के अलावा और कुछ न कर सकी।

67

मां और उसकी यशोदा मां घंटों एक-दूसरे से लिपटकर रोते रहे।

77

बेटी को ले जाता पिता। बेटी के आंखों से आंसू रुकने का नाम ही नहीं ले रहे थे।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos