बता दें कि सिमी आईपीएस बनने के एक साल पहले यानि 2016 में पंजाब सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास कर ली थी। लेकिन इसके बाद भी उन्होंने पढ़ाई जारी रखी, क्योंकि उनका लक्षय आईपीएस अफसर बनना था। इसके लिए सिमी ने यूपीएससी की तैयारी की और इंटरव्यू तक पहुंची, लेकिन उसे पास नहीं कर पाईं। हालांकि उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और दूसरी बार फिर प्रयास किया और 735वीं रैंक हासिल करते आईपीएस अफसर बन गईं।