कौन हैं ये लेडी IPS जिनकी PM मोदी ने की तारीफ, जिन्होंने वैलेंटाइन डे पर ऑफिस में ही IAS से की लव मैरिज

गुरदासपुर (पंजाब). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद की सरदार वल्‍लभभाई पटेल राष्‍ट्रीय पुलिस एकेडमी (Sardar Vallabhbhai Patel National Police Academy)  में ट्रेनिंग कर रहे ट्रेनी आईपीएस (ips officer ) अधिकारियों से वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए बात की। जहां पीएम ने पुलिसिंग में सुधार के अलावा इसे और बेहतर बनाने की दिशा में अफसरों से उनके अनुभव और सुझाव भी लिए। इसके अलावा मोदी ने इन अफसरों को कुछ टिप्स भी दिए। इस दौरान उन्होंने पंजाब की रहने वालीं आईपीएस डॉ. नवजोत सिमी (navjot simi ips) से बात की और कहा कि आप तो दूसरी फील्ड में जाने वाली थीं, फिर कैसे इस फील्ड में आ गईं। आइए जानते हैं कौन हैं ये लेडी अफसर जिनसे पीएम ने की बात...

Asianet News Hindi | Published : Jul 31, 2021 8:35 AM IST / Updated: Jul 31 2021, 05:38 PM IST
18
कौन हैं ये लेडी IPS जिनकी PM मोदी ने की तारीफ, जिन्होंने वैलेंटाइन डे पर ऑफिस में ही IAS से की लव मैरिज

दरअसल, पंजाब के गुरदासपुर की रहने वाली आईपीएस नवजोत सिमी का जन्म  21 दिसम्बर 1987 को हुआ है। वह बिहार कैडर से साल 2017 बैच की आईपीएस अधिकारी  हैं। उन्होंने देश के सबसे बड़े एक्जाम को क्लियर करते हुए 735वीं रैंक हासिल की थी।

28

बता दें कि सिमी आईपीएस बनने के एक साल पहले यानि 2016 में पंजाब सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास कर ली थी। लेकिन इसके बाद भी उन्होंने पढ़ाई जारी रखी, क्योंकि उनका लक्षय आईपीएस अफसर बनना था। इसके लिए सिमी ने यूपीएससी की तैयारी की और इंटरव्यू तक पहुंची, लेकिन उसे पास नहीं कर पाईं। हालांकि उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और दूसरी बार फिर प्रयास किया और 735वीं रैंक हासिल करते आईपीएस अफसर बन गईं।

38

बता दें कि सिमी आईपीएस बनने के एक साल पहले यानि 2016 में पंजाब सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास कर ली थी। लेकिन इसके बाद भी उन्होंने पढ़ाई जारी रखी, क्योंकि उनका लक्षय आईपीएस अफसर बनना था। इसके लिए सिमी ने यूपीएससी की तैयारी की और इंटरव्यू तक पहुंची, लेकिन उसे पास नहीं कर पाईं। हालांकि उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और दूसरी बार फिर प्रयास किया और 735वीं रैंक हासिल करते आईपीएस अफसर बन गईं।

48

आईपीएस बनने वाली सिमी ने अपनी स्कूली पढ़ाई गुरदासपुर के मॉडल पब्लिक स्कूल से की हुई है। इसके बाद उन्होंने साल 2010 में पंजाब के ही बाबा जसवंत सिंह डेंटल कॉलेज और अनुसंधान संस्थान से बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस) की डिग्री हासिल की। इसके बाद  यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी के लिए वह दिल्ली में आ गईं। जहां उन्होंने एक कोचिंग संस्थान में दो साल तक कोचिंग की।

58


बता दें कि सिमी बचपन से ही आईपीएस नहीं बनना चाहती थीं। पीएम मोदी ने भी उनसे बातचीत के दौरन कहा कि आप तो डेंटिस्ट बनना चाहती थीं, लेकिन दुश्मनों के दांत खट्टे करने काम कैसे चुना? पीएम का जबाव देते हुए सिमी बोलीं कि वह इस फील्ड में रहकर अच्छे से दोनों सेवा कर पाएंगी। जब पीएम ने उनसे कहा कि बेटियों की भागीदारी को लेकर उनके सुझाव और अनुभव जानना चाहा। इस पर सिमी ने बताया कि वे ट्रेनिंग के दौरान बच्चियों से मिलीं। वे बच्चियां पढ़ने को लेकर उत्साहित थीं। सिमी ने कहा कि वे महिलाओं के लिए जो संभव हो सकेगा, जरूर करेंगी।
 

68


आईपीएस शादी देशभर में चर्चा में रही है, उन्होंने आईएएस तुषार सिंगला से एक साल पहले 2020 में वैलेंटाइन के दिन लव मैरिज की थी। बता दें कि तुषार सिंगला पश्चिम बंगाल कैडर के वर्ष 2015 बैच के आईएएस अफसर हैं और वह भी पंजाब के रहने वाले हैं।

78

बता दें कि शादी के दौरान सिमी पटना से हावड़ा पहुंची और तुषार के ऑफिस में ही दोनों ने लव मैरिज कर ली। इस दौरान उन्होंने अपने परिवार की मौजदगी में शादी का  रजिस्ट्रेशन करवाया। साथ कहा था कि  पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 समाप्त होने के बाद वह एक पार्टी का आयोजन करेंगे।

88

आईपीएस नवजोत अक्कर अपने काम और  लुक्स के लिए भी काफी चर्चित रहती हैं। वह आए दि नसोशल मीडिया पर अपनी और पति के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos