अपनो का दुश्मन बना ये पुलिसवाला, AK-47 से पत्नी -सास और साले को भूना..खून से सनी थीं चारों की लाशें
मोगा. सोचो जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो क्या होगा। पंजाब में एक ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पुलिस हेड कांस्टेबल ने सरकारी AK-47 अपने परिवार के चार लोगों पर गोलियां बरसा कर उनको मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के मुताबकि, यह वारदात मोगा जिले के गांव सेद जलालपुर में रविवार सुबह 6 बजे के आसपास हुई। इस घटना को अंजाम देने वाले पुलिसकर्मी का नाम कांस्टेबल कुलविंदर सिंह है। जानकारी के मुताबिक, इस वारदात के पीछे घरेलू विवाद बताया जा रहा है।
Asianet News Hindi | Published : Feb 16, 2020 6:59 PM / Updated: Feb 16 2020, 07:16 PM IST
पुलिस ने मृतकों की पहचान आरोपी की पत्नी राजविंदर कौर, सास सुखविंदर कौर, साला जसकरण सिंह और साले की पत्नी इंद्रजीत कौर के रुप में हुई है। 10 वर्षीय बेटी जसप्रीत कौर घायल है। जिसको अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
आरोपी ने हत्या करने के बाद पुलिस थाने पहुंचकर खुद को सरेंडर कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी कुलविंदर सिंह का जमीन लो लेकर सुसराल वालों से विवाद चल रहा था। इसी के चलते उसकी पत्नी राजविंदर कौर भी उससे अक्सर झगड़ती रहती थी।
जानकारी के मुताबिक, कुलविंदर सिंह शनिवार की रात अपनी पत्नी राजविंदर सिंह के साथ ससुराल गया था। इस दौरान ज्यादा शराब पीने के चलते कांस्टेबाल का ससुरालवालों से विवाद हो गया और बात मारपीट तक पहुंच गई। जिसके बाद आरोपी के साले ने उसको धर्मकोट पुलिस के हवाले कर दिया। लेकिन जब उसका नशा उतारा तो वह थाने से सीधे ससुराल पहंचा और जहां उसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया।
अस्पताल में आरोपी के साले की 10 साल की बेटी जश्नप्रीत कौर का उपचार करते डॉक्टर।
आरोपी कुंलविंदरसिंह की पत्नी इंद्रजीत कौर की मौके पर ही मौत हो गई।
आरोपी ने अपनी 65 वर्षीय बुजुईग सास सुखविंदर कौर को भी नहीं छोड़ा। उनके सीने पर भी गोलियां दाग दीं।
घर में इधर-उधर पड़े शव। कोई जमीन पर तो कोई बेड पर पड़ा था।