दरअसल, यह दिल दहला देने वाला हादसा डेराबस्सी कस्बे में गुरुवार सुबह हुआ। जहां एक बहुमंजिला निर्माणाधीन इमारत गिर गई। देखते ही देखते घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित कर मौके बुलाया। जिसके बाद तीन लोगों को मृत अवस्था बाहर निकाला गया है। हालांकि अभी और लोग मलबे के नीचे दबे हैं, जिनको निकालने में पुलिस के जवान जुटे हुए हैं।