पंजाब के नए CM भगवंत मान की सबसे हटकर तस्वीर, चंडीगढ़ के युवा ने 8 घंटे में बनाकर किया तैयार

चंडीगढ़. आम आदमी पार्टी के नेता  भगवंत मान आज (Bhagwant Mann) आज राज्य के 25वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं। यह शपथ ग्रहण समारोह होशियारपुर जिले में शहीद-ए-आजम भगत सिंह (Bhagat Singh) के पैतृक गांव खटकड़कलां में होने जा रहा है। पूरे पंजाब में सड़कों पर नए सीएम की पोस्टर और बैनर लगे हुए हैं। इसी मौके पर चंडीगढ़ के आर्टिस्ट वरुण टंडन ने आम आदमी पार्टी के चुनाव चिन्ह झाड़ू से भगवंत मान का पोट्रेट बनाया है। आइए तस्वीरों में देखते हैं इस आर्टिस्ट की गजब कलाकारी...

Asianet News Hindi | Published : Mar 16, 2022 6:33 AM IST / Updated: Mar 16 2022, 12:54 PM IST
16
पंजाब के नए CM भगवंत मान की सबसे हटकर तस्वीर, चंडीगढ़ के युवा ने 8 घंटे में बनाकर किया तैयार

दरअसल, आर्टिस्ट वरुण टंडन पंजाब के नए सीएम भगमंत मान को  अपनी शुभकामनाएं यह पोट्रेट बनाकर दी हैं।इस खास तस्वीर के लिए उन्होंने करीब 8 घंटे की मेहनत की है। तब कहीं जाकर यह तैयार हुई है। वरुण खुद मूलरुप से जालंधर के रहने वाले है। वरुण पेशे से ग्राफिक डिजाइनर हैं और फ्रीलांस काम करते हैं।

26

बता दें कि वरुण हर क्षेत्र में नाम कमा चुकी हस्तियों को क्षेत्र के हिसाब से अपने आर्ट वर्क में उतार चुके हैं। इस तस्वीर में आप मशहूर सिंगर बप्पी लहरी को देख सकते हैं, किस तरह से उन्होंने अपने तरह से उन्हें श्रद्धांजलि दी है।  वरुण ने गोल्डन फॉयल से उनका पोट्रेट बनाया था। 
 

36

इस तस्वीर में आप भारत के फ्लाइंग जट के नाम से जाने वाले एथलीट मिल्खा सिंह का बैडमिंटन कोर्ट में 3डी पोट्रेट भी बना चुके हैं। उन्होंने उनको भी अपने ही अंदाज में श्रद्धांजलि दी थी। जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।
 

46

इस तस्वीर में आप स्वर सम्रागी स्व. लता मंगेशकर को देख सकते हैं, जो हाल ही में दुनिया को अलविदा कह गईं। आर्टिस्ट वरुण ने अपने ही अंदाज में लता जी के गीतों की कैसेट्स की रील से पोट्रेट बना श्रद्धांजलि दी थी।

56

महा शिवरात्रि के मौके पर जहां लाखों-करोड़ों भक्तों ने मंदिर में जाकर भगवान शिव को खुश करने के लिए उनकी पूजा-आराधना की। लेकिन वरुण न 1 मार्च को बदाने और सेमियां से भगवान शिव शंकर का पोट्रेट बनाया था।

66

इस तस्वरी में आप सीडीएस बिपिन रावत को देख सकते हैं, जो पिछले साल हेलिकॉप्टर क्रैश में उनकी दुखद मृत्यु हो गई थी।उन्हें भी वरुण ने अपने ही अंदाज में ट्रिब्यूट दिया था। इसमें आर्मी के कपड़ों से ही पोट्रेट बनाया गया था।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos