बलबीर राजेवाल, सीट - समराला, जिला- लुधियाना
किसान नेता बलवीर सिंह राजेवाल भी चुनाव हार गए हैं। कृषि कानूनों के विरोध में करीब एक साल तक आंदोलन करने के बाद पंजाब में राजनीतिक दल के रूप में सक्रिय हुए किसान नेता बलवीर सिंह राजेवाल ( Balbir Singh Rajewal) ने समराला से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा। हालांकि, उन्हें आप के जगतार सिंह दियालपुरा ने भारी अंतर से हरा दिया। बता दें कि 22 किसान संगठनों की पार्टी संयुक्त समाज मोर्चा ने राजेवाल को अपना सीएम चेहरा घोषित किया था। अभी तक इस सीट से कांग्रेस और अकाली दल के ही उम्मीदवार जीतते रहे हैं। 1972 के बाद 10 विधानसभा चुनावों को देखें तो यहां 6 बार कांग्रेस और 4 बार शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। राजेवाल का सामना कांग्रेस उम्मीदवार राजा गिल, भाजपा के रणजीत सिंह गहलेवाल, अकाली दल के परमजीत सिंह ढिल्लों और आप के जगतार सिंह से था