सीएम कैप्टन की कुर्सी पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बीच वैचारिक मतभेद के चलते गई है। क्योंकि सिद्धू के अध्यक्ष बनने के बाद भी दोनों के बीच की खींचतान बढ़ती गई। दोनों के बीच मामला इतना बढ़ चुका था कि इनके अपने-अपने विरोधी गुट भी बन चुके थे। अब पंजाब के मुख्यमंत्रियों के दावेदारों में नवजोत सिंह सिद्धू का नाम भी आ रहा है। हो सकता है कि कांग्रेस सिद्धू को पंजाब की कमान सौंप दे। क्योंकि वह एक पापुलर चेहरा हैं। साथ ही उनके पास 40 विधायकों का समर्थन भी है।