चंडीगढ़. कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए सावधानी रखें। क्योंकि कोरोना जात-पात, उम्र या शक्ल नहीं देखता। यह हैं सचिन तेंदुलकर के हमशक्ल बलवीर चंद। ये पिछले 25 सालों से सचिन के हमशक्ल के तौर पर पहचाने जाते हैं। मास्टर ब्लास्टर के हमशक्ल होने का इन्हें बहुत फायदा मिला। पैसा मिला..काम मिला। लेकिन कोरोना ने कोई लिहाज नहीं किया। पंजाब के नवांशहर जिले में पिछले दिनों 5 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें एक सोना गांव, जबकि 4 साहलों गांव से है। साहलों के रहने वाले बलवीर चंद भी सक्रमित निकले हैं। वे मुंबई से लौटे हैं। बता दें कि पंजाब में अब तक 2,986 मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से 63 की मौत हो चुकी है। हालांकि 2,282 ठीक हो चुके हैं।