बता दें कि 2013 में जब 6000 करोड़ रुपए के ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ था, तभी मामले के मुख्य आरोपी जगदीश भोला ने पूछताछ में ब्रिकम सिंह मजीठिया का नाम लिया था। तभी से लेकर मजीठिया के खिलाफ ड्रग्स केस को लेकर लगातार आरोप लगाए जा रहे थे। कुछ दिन पहले से नवजोत सिंह सिद्धू लगातार इस मुद्दे को उठाते रहे हैं। बताया तो यहां तक जा रहा है कि सिद्धू मजीठिया पर मामला दर्ज कराने के लिए लगातार मुख्यमंत्री चन्नी पर दबाव बनाए हुए थे। इसलिए उन्हीं के कहने पर यह मामला दर्ज किया गया है।