पंजाब पुलिस के लिए चैलेंज बने फरार चल रहे बिक्रम मजीठिया, नए साल पर स्वर्ण मंदिर में टेका माथा, देखिए तस्वीरें

अमृतसर (पंजाब). ड्रग्स मामले में फरार चल रहे अकाली दल के सीनियर नेता और पूर्व मंत्री रह चुके बिक्रम सिंह मजीठिया की तस्वीरें सामने आई हैं। वह नए साल के मौके पर अमृतसर के गोल्डन टेंपल में  माथा टेकते हुए दिखाई दिए हैं। जबकि पंजाब पुलिस उनकी तलाश कर रही है। अब इस तरह से सरेआम उनके देखे जाने पर राज्य की सियासत में फिर हलचल पैदा कर दी है। सोशल मीडिया पर लोग इन फोटोज को शेयर कर कई सवाल खड़े कर रहे हैं। देखिए अंडरग्राउंड चल रहे बिक्रम कैसे पुलिस के लिए बने चैलेंज...

Asianet News Hindi | Published : Jan 2, 2022 4:37 AM IST / Updated: Jan 02 2022, 10:12 AM IST
16
पंजाब पुलिस के लिए चैलेंज बने फरार चल रहे बिक्रम मजीठिया, नए साल पर स्वर्ण मंदिर में टेका माथा, देखिए तस्वीरें

दरअसल, अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की स्वर्ण मंदिर में माथा टेकने वाली इन तस्वीरों को यूथ अकाली दल ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर शेयर की हैं। अगर यह तस्वीरें सच हैं तो राज्य सरकार पर एक बार फिर सवाल उठ गया है कि फरार चल रहे मजीठिया आखिर कैसे नए साल पर दरबार साहिब में माथा टेकने पहुंच गए।
 

26

बता दें कि 20 दिसंबर को बिक्रम मजीठिया के खिलाफ NDPS एक्ट के के तहत मोहाली के स्टेट क्राइम सेल में एफआईआर दर्ज की गई है। तभी से लेकर अब तक पंजाब पुलिस लगातार मजीठिया की तलाश में छापेमारी कर रही है। ऐसे में अकाली दल ने उनकी तस्वीरें शेयर करके सीधा पंजाब पुलिस को चैलेंज कर दिया है।

36

बता दें कि 20 दिसंबर को बिक्रम मजीठिया के खिलाफ NDPS एक्ट के के तहत मोहाली के स्टेट क्राइम सेल में एफआईआर दर्ज की गई है। तभी से लेकर अब तक पंजाब पुलिस लगातार मजीठिया की तलाश में छापेमारी कर रही है। ऐसे में अकाली दल ने उनकी तस्वीरें शेयर करके सीधा पंजाब पुलिस को चैलेंज कर दिया है।

46

पिछले 10 दिन से अंडरग्राउंड चल रहे बिक्रम मजीठिया की 5 जनवरी को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत पर सुनवाई होनी है।  हैरानी की बात है कि एक तरफ सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस के नेता लगातार बयान दे रहे हैं कि मजीठिया विदेश भाग गए हैं। या फिर कहीं पर वो अंडरग्राउंड हो गए हैं। लेकिन यह तस्वीर सामने आने के बाद प्रदेश की सियासत में हड़कंप मच गया है।
 

56

बता दें कि 2013 में जब 6000 करोड़ रुपए के ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ था, तभी मामले के मुख्य आरोपी जगदीश भोला ने पूछताछ में ब्रिकम सिंह मजीठिया का नाम लिया था। तभी से लेकर मजीठिया के खिलाफ ड्रग्स केस को लेकर लगातार आरोप लगाए जा रहे थे। कुछ दिन पहले से नवजोत सिंह सिद्धू लगातार इस मुद्दे को उठाते रहे हैं। बताया तो यहां तक जा रहा है कि सिद्धू मजीठिया पर मामला दर्ज कराने के लिए लगातार मुख्यमंत्री चन्नी पर दबाव बनाए हुए थे। इसलिए उन्हीं के कहने पर यह मामला दर्ज किया गया है।
 

66

मुश्किल वक्त से गुजर रहे ब्रिकम सिंह मजीठिया अकाली दल के कद्दावर नेता हैं। पंजाब की राजनीति में उनका शुरुआत से गहरा प्रभाव रहा है। वह अकाली नेता और सांसद हरसिमरत कौर के छोटे भाई हैं। पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल के साले हैं। वह प्रकाश सिंह बादल सरकार में कई जिम्मेदारियां निभा चुके हैं। अकाली सरकार के दौरान वो कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। वो यूथ अकाली दल के अध्यक्ष भी हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos