वहीं मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट करते हुए लिखा 'मोरिंडा की यात्रा के दौरान मैंने कुछ बच्चों को हेलीकॉप्टर के निकट खेलते हुए देखा, जब मैं बच्चा था तो मैं विमान देखा करता था और सोचता था कि कभी मैं भी उस में बैठूंगा, इसे याद करते हुए मैंने गांव के बच्चों को बुलाया और उनका सपना साकार किया।