CM Channi ने एक पल में पूरा किया बच्चों का सपना, अपने साथ कराई हेलीकॉप्टर की सवारी..दिल छू लेने वाली तस्वीरें

Published : Nov 29, 2021, 07:36 PM IST

चंडीगढ़. पंजाब में अगले साल यानि 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं। जैसे-जैसे दिन निकल रहे हैं, वैसे-वैसे राज्य में चुनावी सरगर्मी भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में हर पार्टी अपने आपको अलग तरह से राज्य में पेश करने में लगी हुई है। इसी बीच राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ( cm charanjit singh channi) का अनोखा अंदाज देखने को मिला है। उन्होंने अचानक कई बच्चों को अपने साथ हेलीकॉप्टर में बैठाकर उसकी सैर करवा दी। देखिए दिल छू लेने वाली तस्वीरें...

PREV
15
CM Channi ने एक पल में पूरा किया बच्चों का सपना, अपने साथ कराई हेलीकॉप्टर की सवारी..दिल छू लेने वाली तस्वीरें

दरअसल, सीएम चन्नी रविवार को रुपनगर जिले के मोरिंडा शहर में दौरे पर गए हुए थे। जैसे ही उन्होंने हेलीपेड के पास कुछ बच्चों को खेलते हुए देखा तो उन्होंने हेलीकॉप्टर में अपने साथ बच्चों को सवारी करने के लिए बुलाया। बच्चे दौड़ते हुए सीएम के पास आए और एक-एक करके उसमें सवार हो गए।

25

बता दें कि सीएम चन्नी ने हेलीकॉप्टर में अपने साथ बैठे बच्चों की तस्वीरें भी शेयर की हैं। जो सोशल मीडिया पर उनके इस अंदाज की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। कोई इसे चुनावी सीन बता रहा है तो कई सीएम की तारीफ कर रहा है।

35

वहीं मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट करते हुए लिखा 'मोरिंडा की यात्रा के दौरान मैंने कुछ बच्चों को हेलीकॉप्टर के निकट खेलते हुए देखा, जब मैं बच्चा था तो मैं विमान देखा करता था और सोचता था कि कभी मैं भी उस में बैठूंगा, इसे याद करते हुए मैंने गांव के बच्चों को बुलाया और उनका सपना साकार किया।

45

सीएम चन्नी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने बच्चों से  बातचीत करते हुए मुझे लगा कि पंजाब में टैलेंट की कोई कमी नहीं है, बल्कि इन बच्चों को सही गाइडेंस देने की जरूरत है। मैं पंजाब के सभी बच्चों से वादा करता हूं कि मैं उनके उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करने की पूरी कोशिश करूंगा।

55

मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने इस दौरान अपने गरीबी बैकग्राउंड का भी जिक्र किया। कहा-मैं समझ सकता हूं कि गरीब परिवार को अपने बच्चों को आगे पढ़ाने और उनका करियर बनाने के लिए कितने बुरे हालातों से गुजरना पड़ता है। क्योंकि मैं भी इसी बैकग्राउंड से आया हूं।
 

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories