पंजाब चुवाव में वोटिंग का ऐसा जज्बा भी: हारी बीमारी और लाचारी, दो जिस्म एक जान जुड़वा भाइयों ने डाला वोट

अमृतसर (पंजाब). 117 विधानसभा क्षेत्रों वाले पंजाब में आज सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो चुका है। जो कि शाम 6 बजे तक चलेगा। पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर टोटल 1304 कैंडिडेट्स मैदान में हैं। जिनकी किस्मत का आज मतदाता फैसला करेंगे। चुनाव के दौरान मतदाताओं के हौसले भी बुलंद हैं। इसी बीच वोटिंग के दौरान एक ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जो उत्साह को दर्शाती हैं और दूसरों के लिए मतदाताओं को प्रेरणा देती है। दो जिस्म एक जान से पूरे देश में अपनी पहचान बनाने वाले जुड़वा भाई सोहना सिंह और मोहना सिंह ने एक अनोखी मिसाल पेश की है। उन्होंने सबसे पहले वोटिंग सेंटर आकर अपना वोट डाला। जबकि ये दोनों भाई एक ही शरीर से जुड़े हुए हैं लेकिन चुनाव वोट के लिए उन्होंने अपनी लाचारी बीच में नहीं आने दी।
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 20, 2022 3:32 AM IST / Updated: Feb 20 2022, 09:11 AM IST
16
पंजाब चुवाव में वोटिंग का ऐसा जज्बा भी: हारी बीमारी और लाचारी, दो जिस्म एक जान जुड़वा भाइयों ने डाला वोट

दरअसल, अमृतसर के रहने वाले सोहना सिंह और मोहना सिंह ने आज सुबह 8 बजते ही सबसे पहले अमृतसर के मनावाला में मतदान केंद्र संख्या 101 पर अपना वोट डाला है। मतदान के प्रति इन दोनों भाइयों में इस तरह जज्बा है कि बताया जा रहा है कि वह दोनों भाई सुबह से ही मतदान केंद्र ओपन होने का इंतजार कर रहे थे। जैसी वोटिंग शुरू हुई तो वह वोटिंग देने पहुंचे।

26

बता दें कि एक ही शरीर से जुड़े हुए दो भाइयों ने पहली बार अलग अलग वोटिंग की है। पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी ने दोनों भाईयों को खासतौर से अलग-अलग मतदाता फोटो पहचान पत्र बनाकर सौंपे थे। दोनों भाई एक ही शरीर से जुड़े हुए हैं लेकिन चुनाव आयोग ने इन्हें अलग अलग वोटर माना है। वह हर चीज अपनी एक साथ करते हैं, लेकिन वोटिंग उन्होंने अलग-अलग डाली है। चुनाव आयोग ने इसके लिए दोनों के बीच एक कपड़े की दीवार कर दी थी। जिससे वह एक-दूसरो को वोटिंग करते नहीं देख सकें।

36

आपको बता दें कि ये दोनों भाई धड़ से जुड़े हैं लेकिन दोनों के दिल अलग अलग है, पेट एक ही है। पसंद भी अलग अलग है। एक को पिज्जा तो दूसरे को डोसा पसंद है। दोनों भाईयों ने ITI की है। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा का कोर्स किया है। 

46

पंजाब की चन्नी सरकार ने दोनों का दर्द समझा और उन्हें नई साल के पहले दोनों को सबसे बड़ा तोहफा देते हुए उन्हें सरकारी नौकरी दी। अब  सोहना-मोहना को पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) में नौकरी करते हैं। दोनों भाइयों ने  20 दिसंबर से ड्यूटी जॉइन की है।
 

56

बता दें कि इन दोनों भाईयों का जन्म 14 जून 2003 को नई दिल्ली के सुचेता कृपलानी अस्पताल में हुआ था। जन्म के बाद इन्हें इनके माता-पिता ने छोड़ दिया था। इसके बाद अमृतसर स्थित पिंगलवाड़ा ने इनकी परवरिश की ज़िम्मेदारी ली थी। बीबी इंद्रजीत कौर ने इन दोनों भाइयों का सोहना-मोहना नाम रखा । 
 

66

इन दोनों जुड़वा भाइयों के दो दिल, दो जोड़ी गुर्दे, दो जोड़ी हाथ और रीढ़ की हड्डी है लेकिन एक ही लीवर, पित्ताशय, प्लीहा और एक जोड़ी पैर है। जन्म के बाद इनका इलाज दिल्ली एम्स में किया गया था। हालांकि वहां एक की जान पर खतरा होने के कारण डॉक्टरों ने इन्हें अलग-अलग करने का फैसला नहीं किया।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos