ड्रग्स से निकलकर बॉडी बिल्डिंग में झंडा गाड़ा, लेकिन 31 साल की उम्र में 'दिल' ने दिया धोखा

चंडीगढ़, पंजाब. मशहूर नेशनल बॉडी बिल्डर सतनाम खटड़ा की हार्ट अटैक से मौत की खबर से उनके लाखों प्रशसंक शॉक्ड हैं। शनिवार सुबह उन्हें हार्ट अटैक आया। उनकी मौत की खबर कोच रोहिश खैहरा ने सोशल मीडिया के जरिये दी। बता दें कि सतनाम के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हैं। उनके वीडियो हाल में बैन हुए टिक टॉक पर भी जबर्दस्त हिट होते थे। सतनाम पंजाब में फिटनेस इंडस्ट्री का जाना-माना नाम थे। बता दें कि एक समय ऐसा भी था कि सतनाम ड्रग्स के चंगुल में फंस गए थे। नशे की लत से उबरने के बाद उन्होंने  बॉडी बिल्डिंग में अपना मुकाम बनाया। वे नशे के खिलाफ युवाओं को जागरूक भी करते थे। आगे देखें कुछ तस्वीरें...

Asianet News Hindi | Published : Aug 29, 2020 2:28 PM
17
ड्रग्स से निकलकर बॉडी बिल्डिंग में झंडा गाड़ा, लेकिन 31 साल की उम्र में 'दिल' ने दिया धोखा

सतनाम खटड़ा नौजवानों में खासे लोकप्रिय थे। वे अपने फैन्स को नशे से दूर रहने की सलाह देते थे।

27

सतनाम खटड़ा के निधन की खबर सुनकर फिटनेस इंडस्ट्रीज से जुड़े लोगों को सदमा लगा है।

37

सतनाम खटड़ा लंबे समय से बॉडी बिल्डिंग में सक्रिय थे।

47

सतनाम खटड़ा जब ड्रग्स का शिकार बने, तो उन्हें उबरने मे काफी वक्त लगा।

57

सतनाम खटड़ा सोशल मीडिया के जरिये भी फिटनेस के टिप्स देते थे।

67

सतनाम खटड़ा की स्टाइल युवाओं में खासी लोकप्रिय थी।

77

सतनाम खटड़ा के निधन की खबर सुनकर उनके प्रशंसक शॉक्ड हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos