कैप्टन V/s सिद्धू: अमरिंदर तक पहुंचा इस्तीफा, लो ठोंको ताली!
कपिल शर्मा शो के दौरान बात-बात पर तालियां ठोंकने वाले पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और अब राजनीतिज्ञ नवजोत सिंह सिद्धू अपनी ही पार्टी के खिलाफ ताल ठोंके हुए हैं।
Sushil Tiwari | Published : Jul 15, 2019 8:20 AM IST / Updated: Jul 15 2019, 01:59 PM IST
चंडीगढ़. कपिल शर्मा शो के दौरान बात-बात पर तालियां ठोंकने वाले पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और अब राजनीतिज्ञ नवजोत सिंह सिद्धू अपनी ही पार्टी के खिलाफ ताल ठोंके हुए हैं। एक लंबे अर्से से मंत्री पद को लेकर चली आ रही तनातनी अब सार्वजनिक हो चुकी है। रविवार को सिद्धू का करीब महीने भर पुराना इस्तीफा सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पंजाब सरकार में अपना स्थानीय निकाय मंत्रालय छीने जाने से खफा सिद्धू ने राहुल गांधी को यह इस्तीफा भेजा था। जब मीडिया ने इसके पुराने होने का हवाला देते हुए सिद्धू पर सवाल उठाए, तो सोमवार को उन्होंने ट्वीट करके कहा कि, उनका इस्तीफा अब सीएम तक पहुंच गया है। सिद्धू ने सोमवार को ट्वीट करते हुए कहा, 'आज मैंने पंजाब के मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा भेज दिया है। उनके आधिकारिक आवास पर त्यागपत्र की चिट्ठी पहुंच गई है।'
इससे पहले रविवार को सिद्धू ने कहा था कि वे अपना इस्तीफा पंजाब के सीएम को भेज रहे हैं। दरअसल, लोकसभा चुनाव के दौरान कैप्टन और सिद्धू के बीच तनातानी बढ़ गई थी। सिद्धू स्थानीय निकाय मंत्रालय छीने जाने से नाराज हैं। वे राहुल गांधी ने इसमें दखल चाहते थे। सिद्धू को ऊर्जा और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय का प्रभार दिया गया था। लेकिन सिद्धू ने इसमें कोई रुचि नहीं दिखाई। इसके बाद कैप्टन उनके खिलाफ एक्शन लेने के मूड में आ गए थे। लिहाजा अपनी किरकिरी होने से पहले सिद्धू ने इस्तीफा सौंप दिया। उल्लेखनीय है कि 14 जुलाई को सिद्धू ने अपना इस्तीफा सार्वजनिक करते हुए कहा कि उन्होंने 10 जून को ही तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को इस्तीफे की चिट्ठी सौंप दी थी। अब 15 जुलाई को सिद्धू ने ट्वीट करते हुए कहा कि मैंने अपना इस्तीफा पंजाब के सीएम को भेज दिया है। इस्तीफा उनके आधिकारिक आवास पर पहुंच गया है।