बता दें कि उनके पति ज्वाला सिंह का 105 साल की उम्र में 1995 में निधन हो गया था। इतना ही नहीं उनके पांच बच्चों का भी निधन हो चुका है। उनका बड़ा बेटा भी 95 साल की उम्र में दुनिया को छोड़ गया। लेकिन वह अभी तक जिंदा थीं, इसलिए वह अक्सर अपने आपको कोसती रहती थीं कि भगवान मुझे भूल गया है, जो अभी तक जीवित हूं। मेरी उम्र तो अब कब की पूरी हो चुकी है। मेरे बाद की दो पीढ़ियों को लोग खत्म हो चुके हैं, लेकिन मैं कब जाऊंगी।