जालंधर (पंजाब). भारत की सबसे उम्रदराज महिला पंजाब की रहने वाली बेबे बसंत कौर दुनिया को अलविदा कह गईं। परिवार वालों के अनुसार उनकी उम्र 132 साल थी, जबकि वोटर कार्ड में उनकी उम्र 124 साल थी। हालांकि दोनों ही हिसाब से वह देश की सबसे बुजुर्ग महिला थीं। हैरानी की बात यह थी कि आखिरी समय उनको कोई पीड़ा नहीं हुई, सिर्फ सीने में हल्का सा दर्द हुआ और अंतिम सांस ली।