35 मेडल जीतने वाली 105 साल की धावक ने दुनिया को कहा अलविदा, PM मोदी भी उनसे ले चुके हैं आशीर्वाद

Published : Jul 31, 2021, 06:45 PM ISTUpdated : Jul 31, 2021, 07:20 PM IST

चंडीगढ़. देश के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय लेवल पर 35 से ज्यादा मेडल जीते चुकीं शताब्दी की धाविका और अनुभवी एथलीट मान कौर का शनिवार को दोपहर एक बजे निधन हो गया। उन्होंने105 साल की उम्र में पंजाब के डेराबस्सी के एक आयुर्वेदिक अस्पताल में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। बता दें कि वह लंबे समय से जानलेवा बीमारी कैंसर के खिलाफ जंग लड़ रही थीं। राष्ट्रपति से पीएम तक इनके फुर्तीले अंदाज को देखकर हो गए थे चकित...

PREV
15
35 मेडल जीतने वाली 105 साल की धावक ने दुनिया को कहा अलविदा, PM मोदी भी उनसे ले चुके हैं आशीर्वाद

दरअसल, एथलीट मान कौर के निधन की जानकारी उनके बेटे गुरदेव सिंह ने मीडिया को दी। हालांकि कुछ देर पहले 12 बजे उन्होंने बताया था कि मां रिकवर कर रही हैं, उन्हें अब दर्द कम है, पहले वह हिल नहीं पाती थीं, लेकिन अब वह बैठ पा रही हैं। लेकिन एक घंटे बाद ही उन्होंने अंतिम सांस ली। गुरदेव सिंह ने बताया कि रविवार सुबह मां का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

25


बता दें कि मान कौर को  चंडीगढ़ की मिरेकल मॉम के के नाम से भी जाना जाता था। उन्होंने 2017 में ऑकलैंड में वर्ल्ड मास्टर्स गेम्स में 100 मीटर स्प्रिंट जीतने के बाद ज्यादा प्रसिद्धि हासिल की थी। इस दौरान उन्होंने मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी थीं। 

35

एथलीट मान कौर लगातार 35 से ज्यादा मेडल जीतकर देश के तिरंगे की शान बढ़ाती रही हैं। उनकी इन्हीं उपलब्धियों को देखते हुए साल  2020 में मोदी सरकार ने उन्हें नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया था। जब 104 चार साल की उम्र में वह अवॉर्ड लेने के लिए जिस जज्बे और जोश से राष्ट्रपति भवन में पहुंची थीं उस  फुर्तीले अंदाज को देखकर राष्ट्रपति भी चकित रह गए थे।

45

जैसे ही राष्ट्रपति भवन में मान कौर पहुंची तो उनके सम्मान में वहां मैजूद हर नेता अपनी कुर्सी से खड़ा हो गया। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भी उन्हें सिर झुकाकर प्रणाम किया और आशीर्वाद लिया था। साथ की पीएम ने काफी देर तक उनसे बातचीत भी की।
 

55

बता दें कि एथलीट मान कौर का जन्म पंजाब के डेराबस्सी जिले में हुआ था। हाल ही में उन्होंने कोविड-19 से कुछ समय पहले ही उन्होंने पोलैंड में वर्ल्ड मास्टर्स ऐथलीट चैंपियनशिप एक साथ 4 गोल्ड जीते थे।

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories