दरअसल, एथलीट मान कौर के निधन की जानकारी उनके बेटे गुरदेव सिंह ने मीडिया को दी। हालांकि कुछ देर पहले 12 बजे उन्होंने बताया था कि मां रिकवर कर रही हैं, उन्हें अब दर्द कम है, पहले वह हिल नहीं पाती थीं, लेकिन अब वह बैठ पा रही हैं। लेकिन एक घंटे बाद ही उन्होंने अंतिम सांस ली। गुरदेव सिंह ने बताया कि रविवार सुबह मां का अंतिम संस्कार किया जाएगा।