दरअसल, 15 दिन पहले 25 अप्रैल को 21 पंजाब रेजिमेंट वीर सपूत 24 वर्षीय जवान परगट सिंह सियाचिन में बर्फीले तूफान की चपेट में आ गए थे। जहां जवान गंभीर रुप से घायल हो गया और शनिवार रात उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और वह शहीद हो गए। इसके बाद रविवार को मदर्स डे पर जवान का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा गांव पहुंचा तो मां सुखविंदर कौर, बहन किरणदीप व अमनदीप चीख-चीखकर रोने लगीं। यह सिसकियां देख सभी की आंखें नम हो गईं। इसके बाद पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।