मदर्स डे पर मां ने शहीद बेटे की उठाई अर्थी, फट गया कलेजा..लोग बोले-ऐसा मातृ दिवस किसी को नसीब ना हो


गुरदासपुर (पंजाब). पूरी दुनिया में मदर्स डे मनाया गया, जहां बच्चों ने मांओं का आर्शीवाद लेकर और उन्हें खास तोहफा देकर सेलिब्रेट किया। लेकिन पंजाब के गुरदासपुर जिले में रहने वाली एक मां के लिए यह दिन इतना दर्द दे गया कि वह अपने जीते जी कभी नहीं भूल पाएगी। क्योंकि इस बदनसीब मां को अपने इकलौते बेटे की अर्थी को को कंधा देना पड़ा। जिस किसी ने यह मार्मिक और हृदयविदारक घटना देखी उसकी आंखों से आंसू आ गए। लोगों ने कहा-हे भगवान अब ऐसा मातृ दिवस किसी और मां की किस्मत में नसीब ना हो।
 

Asianet News Hindi | Published : May 10, 2021 7:03 AM IST / Updated: May 10 2021, 12:40 PM IST

15
मदर्स डे पर मां ने शहीद बेटे की उठाई अर्थी, फट गया कलेजा..लोग बोले-ऐसा मातृ दिवस किसी को नसीब ना हो


दरअसल, 15 दिन पहले 25 अप्रैल को 21 पंजाब रेजिमेंट वीर सपूत 24 वर्षीय जवान परगट सिंह सियाचिन में बर्फीले तूफान की चपेट में आ गए थे। जहां जवान गंभीर रुप से घायल हो गया और शनिवार रात उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और वह शहीद हो गए। इसके बाद रविवार को मदर्स डे पर जवान का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा गांव पहुंचा तो मां सुखविंदर कौर, बहन किरणदीप व अमनदीप चीख-चीखकर रोने लगीं। यह सिसकियां देख सभी की आंखें नम हो गईं। इसके बाद पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।

25

सिसकियों के बीच मां ने और उसकी बहनों ने जवान के सिर पर सेहरा सजाया और अर्थी को कंधा देकर श्मशान तक पहुंचाया। बिलखते हुए मां ने कहा कि 'परगट सानू किते नहीं छड्ड के गया, मुड़ आएगा मेरा पुत्त'। इसके बाद पिता प्रीतम सिंह ने मुखाग्नि दी।

35


बता दें कि परगट परिवार का इकलौता बेटा था और अभी उसकी शादी नहीं हुई थी। जवान की दो बहनें हैं जिनकी शादी हो चुकी है। वह पिछले साल  नवंबर 2020 में अपनी छोटी बहन अमनदीप कौर की शादी के लिए घर आया था। कोरोना के चलते वह छुट्टी पर नहीं आया था, लेकिन जल्दी ही घर आने वाला था। लेकिन उससे पहले ही उसकी शहादत की खबर आ गई।
 

45


शहीद परगट सिंह के पिता ने बताया कि उनका बेटा परगट 3 साल पहले सेना में भर्ती  हुआ था। उसे बचपन से आर्मी में भर्ती होने जुनून सवा था। वह कहता था कि अगर नौकरी करूंगा तो सेना की। नहीं तो घर में ही ठीक हूं। वह जब कभी आर्मी से छुट्टी पर आता तो गांव के बच्चों को शारीरिक तंदुरुस्ती रखने और सेना में जाने के लिए प्रेरित करता था। गांववालों ने कहा कि हमें वीर सपूत पर गर्व है।

55

शहीद परगट सिंह की ड्यूटी सियाचिन ग्लेशियर में थी। 25 अप्रैल को वह अपने दो जवान साथियों के साथ बर्फीले तूफान में फंस गया था। जिसमें 2 जवानों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि परगट सिंह गंभीर रूप से घायल था। सैनिकों ने उसे बर्फ से बाहर निकालकर चंडीगढ़ के कमांडों अस्पताल में एडमिट कराया था।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos