मातम में बदलीं जन्मदिन की खुशियां: केक से इतनी एलर्जी की चल गईं गोलियां, 2 दोस्तों की मौत..

अमृतसर (पंजाब). किसी की बर्थडे पार्टी हो और चेहरे पर केक ना लगे तो वह अधूरा सा लगता है। लेकिन पंजाब के अमृतसर से एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां जन्मदिन की खुशियां देखते ही देखते मातम में बदल गईं। वजह थी केक से एलर्जी, जैसे वह चेहरे पर लगा और फायरिंग होने लगी।

Asianet News Hindi | Published : Aug 19, 2021 2:42 PM IST
15
मातम में बदलीं जन्मदिन की खुशियां: केक से इतनी एलर्जी की चल गईं गोलियां, 2 दोस्तों की मौत..

दरअसल, हैरान कर देने वाली यह वारदात अमृतसर में मजीठा रोड स्थित एक होटल में बुधवार शाम में घटी। जहां 18-20 दोस्त एक फ्रेंड का जन्मदिन मना रहे थे। इसी बीच मुंह पर केक लगाने को लेकर विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि कुछ ने गोलियां चला दी। इस दौरान फायरिंग में दो युवकों की मौत हो गई।

25

 घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची और आनन-फानन में दोनों युवकों को केडी अस्पताल में एडमिट कराया। लेकिन कुछ देर बाद दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया और मृतकों की पहचान तरनतारन निवासी मनीष शर्मा और विक्रमजीत के रुप में हुई।

35

पुलिस के दौरान जांच में सामने आया और होटल के स्टाफ ने बताया कि बुधवर शाम 5 बजे करीब 20 युवक होटल आए हुए थे। जहां  तरुणप्रीत नाम के युवक की जन्मदिन की पार्टी आयोजित थी। इसी दौरान तरुण के कुछ दोस्त बर्थडे केक लेकर पहुंचे और एक दूसरे को केक लगाने लगे।
 

45

दोस्तों ने यह केक जैसे ही तरुणप्रीत के मुंह पर लगाना शुरू किया तो वह विरोध करने लगा। लेकिन फिर दोस्तों ने जबरदस्ती लगा दिया। इसक बाद आपस में उनके बीच झगड़ा होने लगा। इसी बीच कुछ लोगो ने गालियां देते हुए पिस्तौल निकाल ली और हवा में फायरिंग करना शुरू कर दिया।  लेकिन यह गोली मनीष और विक्रमजीत को  जा लगी।
 

55

पुलिस ने जन्दिन पार्टी में आए सभी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी से पूछातछ की जा रही है। साथ ही पुलिस ने होटल के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज  इकट्ठा करने में लगी हुई है।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos