हे भगवान कैसी मां: पहले बेटी की खुशी के लिए नवरात्र व्रत रखा, फिर क्रूरता ऐसी उसी मासूम को मार डाला

Published : Oct 18, 2020, 10:44 AM ISTUpdated : Oct 18, 2020, 10:46 AM IST

लुधियाना (पंजाब). मां और बेटी के रिश्ते को परिभाषित करना बहुत मुश्किल है, क्योंकि मां और उसके बच्चे का रिश्ता बहुत निराला होता है, जिसे शब्दों में पिरो पाना शायद नामुमकिन है। लेकिन पंजाब से एक ऐसा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां इस पवित्र रिश्ते को एक  क्रूर मां ने कलिंकत कर दिया। जब लोग नवरात्रि के पहले दिन देवी मां की आराधना में लगे थे वहीं इस महिला ने अपनी फूल से पांच साल की बेटी को बाथरुम में पटक-पटक कर मार डाला।

PREV
15
हे भगवान कैसी मां: पहले बेटी की खुशी के लिए नवरात्र व्रत रखा, फिर क्रूरता ऐसी उसी मासूम को मार डाला

दरअसल, यह खौफनाक वारदात लधियाना शहर के नवनीत नगर कॉलोनी में शनिवार को सामने आई। जहां क्रूर महिला ने अपी बेटी को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान पति टिंकू की पत्नी प्रियंका के तौर पर हुई। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई, जिस किसी ने इस घटना के बारे में सुना वह शॉक्ड है।

25

पुलिस मामले की जांच कर रही है, पूछताछ के दौरान महिला के पति टिंकू ने बताया कि उसने करीब आज से 7 साल पहले प्रियंका से लव मैरिज की थी। सह ठीक ठाक चल रहा था, लेकिन कुछ दिनों से वह बात बात पर झगड़ा करने लगी थी। हमारी दो बेटियां हैं, जिस बच्ची को पत्नी ने मारा है उसका नाम दर्पण है और वह नर्सरी में पढ़ती थी।

35


बता दें कि मामले का खुलासा आंगन में खेल रहे बच्चों ने किया। उन्होंने देखा कि घर कि दूसरी मंजिल की बाथरूम से खून टपक रहा था, वह देखते ही अपने परिजनों को बुलाकर लाए। जिसके बाद महिला को रंगेहाथ पकड़ लिया गया, फिर पुलिस को सूचित कर मौके पर बुलाया गया। जिस वक्त प्रियंका इस घटना को अंजाम दिया उस दौरान पति टिंकू काम से बाहर गया था।

45


पुलिस ने बताया कि महिला ने वारदात वाले दिन देवी मां का व्रत रखा था। सुबह उसने अपने ही घर में दुर्गा मां की पूजा भी की  थी। बेटी को मंदिर ले जाने के बाहने उसे नहाने के लिए लेकर गई। फिर वहीं बाथरुम में मासूम को पटक-पटक कर मार डाला। बताया जाता है कि प्रियंका ने एक सप्ताह पहले भी बेटी को मारने की कोशिश की थी। जिसके बाद से पति बेटी को अपने साथ ले जाया करता था।

55


दूसरा मामला: कुछ दिन पहले अमृतसर जिले से भी ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था। जहां हरप्रीत कौर नाम की एक महिला ने अपनी ही 7 साल की बच्‍ची को जिंदा जला दिया था। फिर हत्या के बाद अधजले शव को प्‍लास्टिक बैग में डालकर तालाब के पास फेंक दिया। पति की शिकायत पर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया गया।
 

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories