पलक झपकते ही मौत के मुंह में समा गए 5 लोग, जब एक घर में पहुंची 3 लाशें तो बड़ा ही भयानक था वो मंजर

Published : Jul 09, 2020, 09:21 PM ISTUpdated : Jul 09, 2020, 09:42 PM IST

बठिंडा. पंजाब में एक दिल दहला देने वाले हादसे की खबर सामने आई है, जहां तेज रफ्तार में आ रही एक कार तेल के टैंकर से जा टकराई। इसमें कार सवार दो भाइयों समेत 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रुप से घायल हो गया है। राहगीरों ने सूचना देकर मौके पर पुलिस को बुलाया, फिर कहीं जाकर कड़ी मश्क्कत के बाद गाड़ी से मृतकों के शव बाहर निकाले गए। 

PREV
15
पलक झपकते ही मौत के मुंह में समा गए 5 लोग,  जब एक घर में पहुंची 3 लाशें तो बड़ा ही भयानक था वो मंजर

शॉपिंग करके घर लौट रहे थे पांचों लोग: दरअसल, यह दर्दनाक हादसा,गुरुवार दोपहर को बठिंडा शहर के पास हुआ। बताया जाता है कि कार सवार सभी लोग बठिंडा से शॉपिंग करके अपने गांव वापस लौट रहे थे। लेकिन घर पहुंचने से पहले ही उनकी रोड़ एक्सीडेंट में जान चली गई। 
 

25

मरने वालों दो थे सगे भाई, एक था चाचा का लड़का: पुलिस ने मरने वालों की पहचान मरने वालों की पहचान तलवंडी साबो इलाके के के रूप में की। मारे गए लोगों में से किसी की उम्र 15 साल तो किसी की 28 साल थी। इसमें 28 वर्षीय हरमनप्रीत और 24 वर्षीय हरप्रीत सिंह आपस में सगे भाई थे। वहीं 15 वर्षीय चचेरे भाई अरमानप्रीत सिंह भी इस हादसे का शिकार ह हो गया। जबकि दो अन्य की पहचान 22 वर्षीय दिलेश्वर सिंह और मनप्रीत सिंह के तौर पर हुई।  इनके अलावा छठे साथी सुखदीप सिंह है।

35

 सड़क पर बिखरा था खून ही खून...
राहगीरों ने बताया कि कार सवार युवक स्पीड में जा रहे थे, जबकि साामने से एक तेल कैंटर भी रफ्तार में आ रहा थ। देखते ही देखते दोनों आपस में टकरा गए। हादसा इतना भयंकर था कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। जब तक हम लोग मौके पर पहुंची उनकी मौत हो चुकी थी, वहीं सड़क पर खून ही खून बिखरा पड़ा हुआ था।

45

परिजनों का रो-रोकर है बुरा हाल
जैसी ही हादसे के बारे में मृतकों के घरवालों को पता लगा तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे। जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

55

हादसे के तुरंत बाद तेल ट्रेंकर का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ट्रक का नंबर के अधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं हादसे के बाद कार की हालत इतनी बुरी हो गई है कि उसे पहचानना भी मुश्किल हो रहा है।

Recommended Stories