अन्नदाता के लिए काजू-बादाम के लंगर, मनोरंजन के लिए ट्रैक्टर पर DJ, तस्वीरों में देखें किसान आंदोलन

पंजाब/हरियाणा. केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है। किसानों का सिंधु बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन का आज 11वां दिन भी जारी है। मोदी सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी वह पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। वह अपनी मांग पर कायम है, जबकि सरकार उनको मनाने को पूरा प्रयास कर रही है। इस बीच आंदोलन में किसानों ने मनोरंजन करने के लिए एक अनोखा तरीका निकाला है। दिल्ली-हरियाणा सीमा पर डीजे सिस्टम वाले सिस्टम देखे गए, जहां किसान पूरे हौसले देश भक्ति गानों पर डांस करते नजर आए।
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 6, 2020 5:40 AM IST

19
अन्नदाता के लिए काजू-बादाम के लंगर, मनोरंजन के लिए ट्रैक्टर पर DJ, तस्वीरों में देखें किसान आंदोलन

दरअसल, किसानों ने दो दिन बाद यानि 8 दिसंबर को भारत बंद करने का ऐलान किया है। किसानों का कहना है कि अगर सरकार एक साल तक हमारी मांग मानने को तैयार नहीं है तो वह पूरा एक साल सड़कों पर डटे रहेंगे। किसान अपने ट्रैक्टरों में सारी मूलभूत सुविधाओं को लेकर चल रहे हैं। वहीं खाना बना रहे हैं और खा रहे हैं। कुछ ऐसे भी किसान है जिनके जीवन मनोरंजन भी बेहद जरूरी है। कुछ विरोध कर रहें तो कुछ अपने ट्रैक्टर में अपने मनोरंजन का इंतजाम भी साथ लेकर चल रहे हैं।

29


पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ द्वारा किसानों को एक करोड़ रुपए की मदद करने की खबर सामने आई है। पंजाबी सिंगर सिंगा ने इस बात का खुलासा किया।

39

बता दें कि किसानों की मदद के लिए हर को सामने आ रहा है। ताकि उनका विरोध जारी रहे और वह कमजोर नहीं पड़े। होशियारपुर जिला कबड्‌डी एसोसिएशन के सदस्यों ने बादाम का लंगर लगाया। एसोसिएशन ने बताया कि उन्होंने डेढ़ क्विंटल बादाम, काजू, सोगी और अखरोट आंदोलन में हिस्सा ले रहे किसानों में बांटे हैं। 
 

49

पंजाब-हरियाणा और दिल्ली में जगह-जगह किसानों के लिए कई सामाजिक संस्थानों और बिजनेसमैन ने लंगर लगाए हुए हैं। किसानों को लोग इस तरह भोजन करा रहे हैं जैसे उनके घर कोई उत्सव या शादी हो।

59


इस डीजे वाले ट्रैक्टर के बारे में एक किसान ने कहा, "पिछले कुछ दिनों से हम यहां हैं और हमारे मनोरंजन का कोई साधन नहीं है, इसलिए हमने इस ट्रैक्टर को एक म्यूजिक सिस्टम के साथ स्थापित किया है। हमने सोशल मीडिया पर एक वीडियो बनाकर शेयर किया है ताकि किसानों का जोश कम ना हो। 

69

किसानों की हक की लड़ाई में उनके स्कूली बच्चे भी साथ आ गए हैं। वह सुबह-शाम ऑनलाइन क्लासेस करते हैं। इसके बाद दोपहर में आंदोलन में सरकार का विरोध जताते हैं। उनका कहना है कि हम अपने अधिकारों को लेकर रहेंगे। यही हमारी असली कमाई है।

79

आप ट्रैक्टर में देख सकते हैं किस तरह उसमें डीजे लगे हुए हैं। डीजे वाला यह ट्रैक्टर किसानों की बीच जाता है। जिसमें जोशीली गाने बजते हैं।

89

किसानों की इस आंदोलन में हर किसान की बराबर ड्यूटी लगाई गई है। जहां कोई कागजी काम करता है तो कोई किसानों के लिए खाना तैयार करता है। सुबह चाय से लेकर रात के खाने तक की ड्यूटी लगाई गई है।

99

इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक बुजुर्ग किसान डीजे के सामने डांस कर रहा है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos