फिलहाल यब बच्चे अपने चाचा के घर के पर हैं, सोनू ने ट्वीट किया है कि इन छोटे बच्चों के पास जल्द ही एक शानदार घर, अच्छा स्कूल और शानदार भविष्य होगा। फिलहाल इन बच्चों को पंजाब में फाजिल्का के माता छाया आश्रम में रखा जाएगा, जिनको एनजीओ चलाने वाले गगनदीप सिंह अपने घर ले गए।