होली सेलिब्रेशन के बाद पंजाबी सिंगर दिलजान की दर्दनाक मौत, 2 दिन बाद रिलीज होना था गाना..खामोश हो गई आवाज

Published : Mar 30, 2021, 12:04 PM ISTUpdated : Mar 30, 2021, 12:07 PM IST

अमृतसर (पंजाब). होली सेलिब्रेशन के एक दिन बाद सिंगर जगत के लिए बुरी खबर सामने आई है, जहां शहूर पंजाबी सिंगर दिलजान की सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया जाता है कि एक्सीडेंट इतना जबरदस्त था कि दिलजान की मौके पर ही सांसे थम गईं। राहगीरों ने हादसे की खबर पुलिस को दी, जिसके बाद शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उनके निधन से पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। 

PREV
15
होली सेलिब्रेशन के बाद पंजाबी सिंगर दिलजान की दर्दनाक मौत, 2 दिन बाद रिलीज होना था गाना..खामोश हो गई आवाज


दरअसल, यह भीषण हादसा मंगलवाार तड़के करीब 4 बजे हुआ। इस दौरान दिलजान देर रात अपनी कार में अमृतसर से करतारपुर आ रहे थे और इसी दौरान जंडियाला गुरु के पास हादसा हो गया। बताया जाता है कि हादसा उनकी कार के डिवाइडर से टकराने के कारण हुआ।

25


हादसे के बाद दिलजान के परिवार में मातम छा गया। पिता मदन मडार का रो-रोकर बुरा हाल है। वह बिलखते हुए कह रहे हैं कि 2 अप्रैल को दिलजान का नया गाना रिलीज होना था। इसी सिलसिले में वह एक मीटिंग अटेंड करने सोमवार देर रात अपनी महिंदरा केयूवी गाड़ी में सवार होकर अमृतसर के लिए निकला था। लेकिन वहां से लौटने के दौरान यह हादसा हो गया।

35


बता दें कि हादसे के वक्त सिंगर दिलजान कार में अकेले ही थे। वहीं जंडियाला गुरु थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर यादवेंद्र सिंह ने बताया कि घटना के कारणों की जांच करवाई जा रही है। जांच अधिकारी का कहना है कि पुल के पास पहुंते ही कार  अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराकर पलट गई।

45


दिलजान को रिएलिटी शो से पहचान मिली थी। टीवी कार्यक्रम सुरक्षेत्र में इंडिया और पाकिस्तान के बीच हुए गायकी मुकाबले में दिलजान को पहला स्थान प्राप्त हुआ था। उनकी गिनती देश के बेहतरीन गायकों में होती थी। उन्‍होंने कई बेहतरीन गीत गाए हैं।

55


बता दें कि सिंगर दिलजान इसी कार में सवार होकर अमृतसर के लिए रवाना हुए थे। हादसे के बाद कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

Recommended Stories